सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ईमानदार रिक्शा चालक विजय भाटी की मदद से गुम ज्वेलरी रतलाम पुलिस द्वारा ढूंढ कर फरियादी को सौंपी,

ईमानदार रिक्शा ड्राइवर विजय भाटी की मदद से गुम ज्वेलरी रतलाम पुलिस द्वारा ढूंढ कर फरियादी को सौंपी// रतलाम के ईमानदार रिक्शा चालक विजय भाटी और शहर में पुलिस की पहल पर लगाए जा रहे सीसीटीवी की मदद से फरियादी ऋषभ सोलंकी द्वारा थाना डी डी नगर में आवेदन दिया की रेलवे प्लेटफार्म नंबर 7 रतलाम पर दिनाक 04-03-24 को मोबाइल निकलने में ज्वेलरी गिर गई थी। सूचना मिलने पर थाना डीडी नगर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे चेक किए। कैमरे चेक कर ज्वेलरी उठाने वाले व्यक्ति की पहचान कर खोई ज्वेलरी बरामद की गई। फरियादी को ज्वेलरी सौंपी गई।    गुम ज्वेलरी ढूंढने में आर पवन जाट थाना डीडी नगर, आर पारस चावला, आर लाखन धबई (सीसीटीवी कंट्रोल रूम) की सराहनीय भूमिका रही।