सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्टूबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रतलाम जिले के जावरा थाना पुलिस ने हाल ही में एक साहसिक कार्रवाई कर चोरी की कई वारदातों में लिप्त दो कुख्यात आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है।

    रतलाम जिले के जावरा थाना पुलिस ने हाल ही में एक साहसिक कार्रवाई कर चोरी की कई वारदातों में लिप्त दो कुख्यात आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है। इस कार्रवाई से न सिर्फ हालिया चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ बल्कि पहले की दर्जनों वारदातों का भी खुलासा हो गया है। पुलिस कप्तान ने टीम की तत्परता और दक्षता की खुलकर सराहना की और पुरस्कार देने की घोषणा की है   रतलाम जिले के जावरा पुलिस की शानदार कार्रवाई 26 अक्तूबर 2025 को जावरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक फोर-व्हीलर (इको कार) में चोरी की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने बखूबी घेराबंदी कर दोनों आरोपियों – राधू लाल और चांद्रपाल (दोनो निवासी राजस्थान) को मौके से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने करीब 20-25 दिन पहले ग्राम कराडिया से एक भैंस, दो पड़िया एवं एक बछड़ा चोरी करने की बात कबूली। इन पशुओं को बेचकर 80,000 रुपए आपस में बांटे थे।साथ ही, आरोपियों ने कबूला कि चोरी की रकम का एक हिस्सा, 40,000 रुपए, ग्राम रेल व खूरी देवड़ा के बीच छुपाकर रखा था ।कई वारदातें उजागरआरोपियों की निशानदेही पर पहले की इन घटनाओं का भी खुल...