सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गणेश जी विसर्जन के पावन पर्व

*अनंत चतुर्दशी व गणेश विसर्जन के पावन पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।* *भगवान गणेश जी से प्रार्थना है कि आप सभी  को सुख, शांति और समृद्धि व  खुशहाल जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें।* #youthgarima . #यूथगरिमा #shreeganesh

सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार

यदि आपने या आपके जानकारी में किसी व्यक्ति या संस्था ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है तो सुभाष चंद्र बोस आपदा  प्रबंधन पुरस्कार के लिए ज़रूर नामांकन भरें। ➡ नामांकन भरने की आखिरी तिथि - ३० सितम्बर २०२१  हैं! https://t.co/XPCxyQ3ro5

#गणेश_चतुर्थी के पावन पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं

आपको और आपके परिवार को #गणेश_चतुर्थी के पावन पर्व की बहुत-बहुत #शुभकामनाएं बप्पा आपकी सारी #मनोकामनाएं पूर्ण करें आपके घर में #सुख_समृद्धि एवं #रिद्धिसिद्धि का बास हमेशा रहे इसी कामना के साथ बप्पा का स्वागत कीजिए. #youthgarima  #युथगरिमा #ratlam #mp #HappyGaneshChaturthi  #madhyapradesh #india

शिष्य के मन में सीखने की इच्छा को जागृत कर दे वही सच्चा शिक्षक है।

 बचपन मे मेरे शिक्षक ने कहा कि कलम में बहुत ताकत होती है।  आज देख भी लिया वाकई में बहुत ताकत होती है कलम की ताकत केवल शिक्षक की देन है शिक्षक नहीं होते तो कलम कैसे चलाते हैं, शिष्य के मन में सीखने की इच्छा को जागृत कर दे वही सच्चा शिक्षक होता है जो सही गलत का भेद बता कर शिक्षक ही समाज और देश के विवेक को भी जागृत करता है शिक्षक जब कहते हैं पढ़ो बड़ो और करो तो यह सिर्फ उनके निर्देश नहीं होते इन तीनों शब्दों के पीछे एक रचनाकार का मन होता है जो सिर्फ बच्चों का ही नहीं एक समाज और एक राष्ट्र का भी निर्माण कर रहा होता है इन शब्दों में भविष्य देख सकने की क्षमता होती है। "जीवन ईश्वर देता है मगर जीना तो शिक्षक ही सिखाते हैं अतः सभी आदरणीय गुरुओं को नमन।"  #शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं #HappyTeachersday #यूथ गरिमा #youtgarima #रतलाम #Ratlam #sundayspecial