बचपन मे मेरे शिक्षक ने कहा कि कलम में बहुत ताकत होती है। आज देख भी लिया वाकई में बहुत ताकत होती है कलम की ताकत केवल शिक्षक की देन है शिक्षक नहीं होते तो कलम कैसे चलाते हैं,
शिष्य के मन में सीखने की इच्छा को जागृत कर दे वही सच्चा शिक्षक होता है जो सही गलत का भेद बता कर शिक्षक ही समाज और देश के विवेक को भी जागृत करता है शिक्षक जब कहते हैं पढ़ो बड़ो और करो तो यह सिर्फ उनके निर्देश नहीं होते इन तीनों शब्दों के पीछे एक रचनाकार का मन होता है जो सिर्फ बच्चों का ही नहीं एक समाज और एक राष्ट्र का भी निर्माण कर रहा होता है इन शब्दों में भविष्य देख सकने की क्षमता होती है।
"जीवन ईश्वर देता है मगर जीना तो शिक्षक ही सिखाते हैं अतः सभी आदरणीय गुरुओं को नमन।"
#शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
#HappyTeachersday
#यूथ गरिमा
#youtgarima
#रतलाम
#Ratlam
#sundayspecial