गणतंत्र दिवस समारोह के पूर्व रतलाम पुलिस जवानो के लिए कर्मनिष्ठा टीम द्वारा हेयर कट का आयोजन किया गया,,कर्मनिष्ठा टीम द्वारा आज 23 जनवरी 2023 सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्ग दर्शन में पुलिस लाइन रतलाम में पुलिस जवान और परेड जवानों का हेयर कट किया गया जिसमें 170 जवानों का हेयर कट 07 हेयर आर्टिस्ट की टीम ने किया इस अनूठे आयोजन में अति. पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार ने सहराहना की और ऐसा आयोजन हमेशा होते रहे टीम को शुभकामनाए दी ।
यह आयोजन कर्मनिष्ठा रतलामी सीजर सलून टीम विगत 6 वर्षो से पुलिस लाइन स्तिथ रक्षित केंद्र पर कर रहा है,,
*जितेन्द्र वर्मा *
प्रधान संपादक युथगरिमा रतलाम
9301813965