सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

थाना दीनदयाल पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने वालो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही आरोपीयो को 70 लीटर अवैध शराब एवं कार के साथ किया गिरफ्तार

थाना दीनदयाल पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने वालो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 
आरोपीयो को 70 लीटर अवैध शराब एवं कार के साथ किया गिरफ्तार 
जितेन्द्र वर्मा रतलाम / नवागत पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिये जिले के समस्त थाना प्रभारियो को सख्त निर्देशानुसार थाना प्रभारी दीपक मंडलोई के नेतृत्व में टीम का गठन कर दीनदयाल नगर रतलाम पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये अवैध शराब के 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपीयों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
 थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार मंडलोई, हाट रोड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश सस्तिया एवं उनकी टीम द्वारा पैदल भ्रमण कर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान मुखबीर सुचना पर गायत्री टाकीज रोड पर कार क्रमाक MP-09- AC-7002 को रोककर चैक करते कार की पीछे की सीट व पैरदान पर 07 पैटी पावर कूल कम्पनी की बीयर शराब के कार्टून सीलबंद हालात में मिले। उक्त कार्टून को चेक करते प्रत्येक में 12-12 बीयर प्रत्येक बोतल में 650-650 एम.एल. बीयर भरी हुई थी जिसे जम कर कार चालक आरोपी शुभम परिहार पिता लोकेश परिहार उम्र 22 साल निवासी तिरुपती नगर हनुमान मंदिर के पीछे रतलाम को गिरफ्तार कर आरोपी शुभम परिहार के विरुद्ध थाना डीडीनगर रतलाम पर अपराध क्रमांक 189/23 धारा-34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


इसी प्रकार दीनदयाल नगर थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 03 अन्य प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।।

जप्त अवैध शराब - 1. कुल 54.6 बल्क लीटर बीयर शराब मय कार क्र-MP-09-AC-7002 कुल कीमती

310500 रुपये।

2. अन्य तीन प्रकरणो मे कुल 15.9 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब कीमती 5250/- रुपये ।

सराहनिय भुमिका,,
मुकेश सस्तिया उनि,चौकी प्रभारी हाट रोड़

अवैध शराब के विरुद्ध उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरीक्षक दीपक कुमार मंडलोई, उनि मुकेश सस्तिया चौकी प्रभारी हाट रोड़, सउनि. के. के. पटेल, प्र. आर. 447 हिमांशु यादव, प्र. आर. 568 हेमेन्द्रसिंह, प्र. आर. 562 जितेन्द्रसिंह गौर, प्र. आर. 589 अंकलेश्वर पाटीदार, प्र. आर. 24 जगदीश.प्र. आर. 338 नवीन पटेल, आर.962 राकेश दांगी, आर. 495 गोपाल आँजना, आर. 738 मनोहर, आर.900 राणाप्रताप, सैनिक शादाब की सराहनीय भूमिका रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रतलाम मंडल के विद्युत पॉवर और कोचिंग स्टाफ को विगत वर्ष के रेल मदद में 85 % कमी किये जाने हेतु सराहना स्वरूप योग्यता के प्रमाण पत्र वितरित किए।

रतलाम मंडल के विद्युत पॉवर और कोचिंग स्टाफ को विगत वर्ष के रेल मदद में 85 % कमी किये जाने हेतु सराहना स्वरूप योग्यता के प्रमाण पत्र वितरित किए। लेफ्टिनेंट श्री धर्मेंद्र प्रजापति ने यात्री और कर्मचारी सुविधाओं की सराहना के रूप में रतलाम मंडल के विद्युत पॉवर और कोचिंग स्टाफ के बीच योग्यता के प्रमाण पत्र वितरित किए। चालू वर्ष के दौरान पीक सीजन में अप्रैल से जुलाई तक रेल मदद पर शिकायतों में पिछले वर्ष अप्रैल से जुलाई की तुलना में 85% की भारी कमी आई है, बेहतर निगरानी और अच्छे रखरखाव अभ्यास से रेलवे बोर्ड के यार्ड स्टिक की लगभग 50% कमी के बावजूद शिकायतों में कमी आई एवं विगत प्राकृतिक आपदा, आंधी तूफ़ान से वृक्ष एवं विद्धुत पोल आदि  रेलवे कालोनी में धराशाही हो गए थे  जिससे विध्तुत व्यवस्था अवरुद्ध हो गई थी जिस पर युद्ध स्तर पर पॉवर स्टाफ द्वारा बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया  इस अवसर पर ADEE (P) रतलाम श्री मुकेश प्रसाद, ADEE (P)  इंदौर श्री जगदीश चंद्र एवं  श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी  एवं सभी पर्यवेक्षकों के साथ योग्यता प्रमाण पत्र धारक उप...

वेरे मजदूर संघ द्वारा स्थानांतरण पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित*

 * वेरे मजदूर संघ द्वारा स्थानांतरण पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित* रतलाम मध्य प्रदेश आज दिनांक 26 जुलाई,शनिवार को वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ द्वारा रतलाम रेल मण्डल की वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरिमा भटनागर एवं वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक श्री अंकित सोमानी का उत्तर रेल्वे स्थानांतरण एवं रतलाम रेल मण्डल मे की गई उल्लेखनीय कर्मचारी हितेषी रेल सेवाओं के लिए विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित नवागत अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अक्षय कुमार का स्वागत भी किया गया । प्रारम्भ मे वे.रे मज़दूर संघ के सहायक महामंत्री एवं मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मण्डल मन्त्री नागर ने अपने उद्बोधन मे दोनों अधिकारियो द्वारा रतलाम मण्डल मे उनके द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों हेतु सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की l  मण्डल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया की कार्मिक अधिकारी के रूप मे श्रीमती भटनागर द्वारा अपने कार्यकाल में कर्मचारी हितों  एवं प्रसासनिक हित में खूब कार्य किए गए ...

अवैध शराब जप्त,,पुलिस चौकी ढोढर थाना रिंगनौद द्वारा आरोपी विरेन्द्र चौहान के मकान के सामने बरामदे से 11 पेटी अवैध शराब जप्त

पुलिस चौकी ढोढर थाना रिंगनौद द्वारा आरोपी विरेन्द्र चौहान के मकान के सामने बरामदे से 11 पेटी अवैध शराब जप्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार व्दारा अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। चौकी ढोढर थाना रिंगनोद से निरीक्षक आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। *घटनाक्रम का विवरण:-* दिनांक 30.07.2025 को मुखबीर की सूचना पर पुलिस चौकी ढोढर द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर वीरेंद्र चौहान पिता नागु बांछडा निवासी बांछडा डेरा ढोढर थाना रिंगनोद जिला रतलाम के मकान के सामने बरामदे की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त बरामदे में अवैध शराब पाई गई। आरोपी वीरेंद्र चौहान मौके से फरार होना पाया जो फरार आरोपी विरेन्द्र बाछडा के विरूद्ध थाना रिंगनोद के अपराध क्रमाक 303/2025 बारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। तथा 11 पेटी अवैध शराब जप्त की गई। फरार आरोपी विरेन्द्र बाछडा की तलाश जारी है। *जप्त मशरूका–* 08 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी मे 180 ...