//धर्मेंद्र शर्मा आलोट //
थाना आलोट पुलिस टीम 24 घंटे में किया आरोपी को गिरफ्तार
मुखबिर से हुई सूचना के आधार पर थाना आलोट के अपराध .क्र. 867/2023 धारा 379 भादवि में दिनांक 09.12.2023 को
पारिख उत्सव की दुकान राजेन्द्र चौक आलोट से चोरी गया मोबाईल VIVO Y33 S कम्पनी किमती 10,000/- रुपये का आऱोपी जीवन योगी पिता करण नाथ जाति नाथबाबा उम्र 25 साल निवासी झांगरी थाना झार्डा जिला उज्जैन के कब्जे से का जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा मे लिया गया गया है ।
*पुलिस टीम –* उनि. जोरावरसिंह, सउनि. के.एल. खैरवा, आर. 197 धीरजसिंह, आर. 469 अजित जाट, आर. 945 धर्मेन्द्र यादव की महत्वपुर्ण भुमिका रही है।