थाना दीनदयाल नगर पुलिस ने किया लूट का खुलासा, लूट के माल सहित दो आरोपी गिरफ्तार थाना दीनदयाल नगर रतलाम मे ग्राम सागोद में महिला से सोने के टाप्स व चांदी के पायजब दिनांक 12.02.2024 को अज्ञात आरोपियो व्दारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिस पर से थाना दीनदयाल नगर पर अपराध क्रमांक 121/2024 धारा 392 भादवि पंजीबध्द कर विवेजना मे लिया गया। अज्ञात आरोपियो की पतारसी व लूट किये गये माल मश्रूका की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा तत्काल पतारसी हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर रतलाम । थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिह गडरिया के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर रतलाम की टीम बनाकर अज्ञात आरोपियो की पतारसी मे लगाया गया। संक्षिप्त विवरणः अज्ञात आरोपियो की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज व मुखबिर तंत्र के मदद से अज्ञात आरोपियो के बारे में पता लगाया घटना मे सम्मिलित दो संदेही व्यक्तियो से पूछताछ करते संदेही व्य...
कार्यालय का पता 27 ऋषभ दवे नगर अमृत सागर कॉलोनी रतलाम 457001 प्रधान संपादक जीतेन्द्र वर्मा 6266144656