★घटना का विवरणः-दिनांक 14.02.2024 को थाना माणकचौक रतलाम के पुलिस बल द्वारा हरिजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम से कुल 19 जुँआरियो को पकड़कर धारा 13 सार्वजनिक जुँआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
★ थाना प्रभारी माणकचौक रतलाम निरी. प्रिती कटारे के नेतृत्व में थाना माणकचौक रतलाम मे चल रहे जुँआरियो को पकड़ने हेतु टीम का गठन किया था दिनांक 14.02.2024 को थाना माणकचौक रतलाम की टीम द्वारा हरिजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम मे दबीश देकर कुल 19 जुँआरियो को पकड़कर उनके कुल 21300/- की जुँआ राशि जप्त की गई है।
माणक चौक थाने पर गिरफ्त आरोपीयो
01.कमल पिता भेरूलाल प्रजापत उम्र 42 साल निवासी हरिजन मोहल्ला सिलावटो का वास रतलाम
02. वसीम पिता सलीम खान उम्र 40 साल निवासी ईश्वर नगर रतलाम मोबा. 8817163651,
03. पारस पंवार पिता प्रकाश पंवार उम्र 26 साल निवासी 65 ईश्वर नगर रतलाम,
04. नरेन्द्र पिता नंदकिशोर गवली उम्र 23 साल निवासी 23 गवली मोहल्ला रतलाम
05.रफीक पिता शकिल खां उम्र 27 साल निवासी 204 ईश्वर नगर रतलाम
06.मोहन पिता कोदर निनामा भील उम्र 55 साल निवासी ग्राम पलसोड़ी थाना दीनदयाल नगर रतलाम
07. रवि पिता कैलाश मालवीय उम्र 33 साल निवासी 307 मोती नगर रतलाम
08. राजेश पिता चांदमल जैन उम्र 53 साल निवासी 284 दीनदयाल नगर रतलाम
09. मुकेश पिता रूगनाथ प्रजापत उम्र 42 साल निवासी 119 शक्ति नगर रतलाम थाना औ क्षेत्र रतलाम
10. शेखर पिता तुलसीराम जाधव उम्र 19 साल निवासी 62 हनुमान मंदिर बरबड़ रतलाम थाना औ क्षेत्र रतलाम
11. ईदरिस खां पिता कय्युम खां उम्र 36 साल निवासी 103 विरियाखेड़ी शितला माता मंदिर के पास रतलाम थाना औ क्षेत्र रतलाम
12. राकेश पिता बाबूलाल जी परमार उम्र 34 साल निवासी ग्राम शिवपुर थाना बिलपांक जिला रतलाम
13. आसिफ पिता फैय्याज खान उम्र 30 साल निवासी बरबड़ हनुमान मंदिर के पास रतलाम थाना औ क्षेत्र रतलाम
14. कालू पिता बालुजी माली उम्र 40 साल निवासी कल्याण नगर गौशाला के सामने रतलाम थाना माणकचौक रतलाम
15. मुकेश पिता गंगाराम माली उम्र 38 साल निवासी बड़ा कब्रस्तान अमृत सागर तालाब रतलाम
16. संजय पिता पारसमल जैन उम्र 51 साल निवासी 01 हिम्मत विहार कालोनी रतलाम थाना दीनदयाल नगर रतलाम
17. धर्मेन्द्र पिता कन्हैयालाल गवली उम्र 34 साल निवासी ग्राम सरवनीखुर्द थाना दीनदयाल नगर रतलाम
18. जितेन्द्र पिता हरीनारायण नायक उम्र 26 साल निवासी मोतीनगर रतलाम
19. संदीप पिता कपील यादव उम्र 19 साल निवासी ईश्वर नगर रतलाम थाना दीनदयाल नगर रतलाम
★सराहनीय भूमिकाः-निरी. प्रिती कटारे थाना प्रभारी थाना माणकचौक रतलाम, उप.निरी. प्रवीण वास्कले, उप.निरी. कार्य. अंगद प्रतापसिंह, सउनि कार्य. बशील गणावा, सउनि शिवनाथसिंह राठौर, प्रआर 855 मो. युसुफ मंसूरी, प्रआर कार्य. 416 दिलीपसिंह रावत, प्रआर कार्य. 665 सुधीरसिंह राठौर, प्रआर कार्य. 635 रामलाल मईड़ा, आर 977 संजय राठौर, आर चन्द्रशेखर, आर 19 अविनाश मिश्रा, आर मुकेश गणावा, मआर 439 झन्ना गामड़, आर 828 संदीप शर्मा, आर 59 विरेन्द्र बारोड़ की सराहनीय भूमिका रही है।