सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नगर निगम के ठेकेदार की हुई लापरवाही उजागर,,, सड़क खोद कर भूल गए,, क्षेत्रवासी परेशान

नगर निगम के ठेकेदार की हुई लापरवाही उजागर,,, सड़क खोद कर भूल गए ,, .                  निगम की कई ऐसी लापरवाही हर क्षेत्र पर देखने में मिलती है, ऐसा ही एक मामला अमृत सागर कॉलोनी के पास ऋषभदेव नगर वार्ड क्रमांक 20 के क्षेत्र में देखा गया है, यहां पर लापरवाह निगम ठेकेदार द्वारा खोदा हुआ गड्ढा बंद करना भूल गए हैं, ठेकेदार की ऐसी लापरवाही उजागर दिख रही है यहां के क्षेत्रिय निवासी परेशान हो गए हैं। रात में ऐसा माहौल हो गया है कि निकलने में चारों तरफ देखना पड़ रहा है क्योंकि क्षेत्र में गड्ढा बड़ा होने की वजह से अंधेरा होने पर कई वाहन चालक के साथ राहगीर भी गिर पड़े है, निगम के कर्मचारी कार्य में कई लापरवाही करते है, इसका ये एक और उदाहरण है, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट को चैनल द्वारा जानकारी दी गई है,,प्राप्त हुई जानकारी तेजकरण सोनी द्वारा दी गई हे और साथ ही उन्होंने बताया की वार्ड क्रमांक 20 में भूमाफिया का कब्जा भी हो रहा हैं जिसका लिखित आवेदन आयुक्त और कलेक्टर कार्यालय में दिया गया है जिसके बाद भी कोई भी अधिका...

अवैध मादक पदार्थ स्मेक की तस्करी करते दो आरोपियो को पकडने मे मिली आलोट पुलिस को सफलता

अवैध मादक पदार्थ स्मेक की तस्करी करते दो आरोपियो को पकडने मे मिली आलोट पुलिस को सफलता                         थाना आलोट जिला रतलाम  रतलाम पुलिस का संपूर्ण जिले में नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार जारी रतलाम जिले के थाना आलोट थाना प्रभारी की सक्रियता के चलते अवैध मादक पदार्थ स्मेक की तस्करी करते दो आरोपियो को पकडने मे सफलता मिली है। धर्मेंद्र शर्मा रिपोर्टर आलोट   ,,, मामला रतलाम के सीमा क्षेत्र आलोट का होकर दिनांक 19.04.2024 को थाना आलोट पुलिस द्धारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर बडोद रोड देवनारायण गौशाला भोजाखेडी से आरोपी असलम पिता बाबु खाँ लखारा उम्र 33 साल निवासी बडा मालीपुरा जावरा व मोईन पिता कल्लु मेव मुसलमान उम्र 23 साल निवासी रतलामी गेट जावरा को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये तलाशी ली गई जिसमे 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिलने पर जप्त कर आरोपियो को गिरप्तार कर आरोपियो के विरुद्ध थाना आलोट पर अप क्र 206/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया औ...