निगम की कई ऐसी लापरवाही हर क्षेत्र पर देखने में मिलती है, ऐसा ही एक मामला अमृत सागर कॉलोनी के पास ऋषभदेव नगर वार्ड क्रमांक 20 के क्षेत्र में देखा गया है, यहां पर लापरवाह निगम ठेकेदार द्वारा खोदा हुआ गड्ढा बंद करना भूल गए हैं, ठेकेदार की ऐसी लापरवाही उजागर दिख रही है यहां के क्षेत्रिय निवासी परेशान हो गए हैं। रात में ऐसा माहौल हो गया है कि निकलने में चारों तरफ देखना पड़ रहा है क्योंकि क्षेत्र में गड्ढा बड़ा होने की वजह से अंधेरा होने पर कई वाहन चालक के साथ राहगीर भी गिर पड़े है, निगम के कर्मचारी कार्य में कई लापरवाही करते है, इसका ये एक और उदाहरण है, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट को चैनल द्वारा जानकारी दी गई है,,प्राप्त हुई जानकारी तेजकरण सोनी द्वारा दी गई हे और साथ ही उन्होंने बताया की वार्ड क्रमांक 20 में भूमाफिया का कब्जा भी हो रहा हैं जिसका लिखित आवेदन आयुक्त और कलेक्टर कार्यालय में दिया गया है जिसके बाद भी कोई भी अधिकारी आज तक निरीक्षण करने को नही आए
Post a Comment
0Comments
3/related/default