सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रिंगनोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता पिकअप वाहन से परिवहन की जा रही 100 पेटी अवैध शराब जप्त,

रिंगनोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता पिकअप वाहन से परिवहन की जा रही 100 पेटी अवैध शराब जप्त,     (जितेंद्र वर्मा रतलाम ) रिंगनोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता पिकअप वाहन से परिवहन की जा रही 100 पेटी अवैध शराब जप्त,    थाना प्रभारी ईंचार्ज रिंगनोद उनि जितेन्द्र कनेश व चौकी प्रभारी ढोढर के द्वारा मादक पदार्थो एवं अवैध शराब के परिवहन की जानकारी मिली जिसमे दिनांक 28.05.2024 को सफलता प्राप्त करते हुए महिंन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 14 GC 1037 मे परिवहन की जा रही अवैध शराब जप्त कर अपराध क्रं.204/2024 धारा 34(2) Ex. Act का पंजीबद्ध कर किया गया। *घटना दिनांक 27.05.2024 को मुखबीर सुचना के आधार पर ग्राम परवलिया फंटे पर चेकिंग के दौरान जावरा तरफ से मुखबीर के द्वारा बताये अनुसार एक वाहन सफेद रंग की महिंन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 14 GC 1037 आयी जिसे हाथ देकर रोकने का संकेत किया। उसमें बैठे चालक ने वाहन रोककर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला जिसे पकडने का प्रयास किया गया किन्तु अन्धेरा होने से वाहन चालक वाहन छोडकर भाग गया। उक्त वाहन सफेद रंग की महिंन्द्रा बोलेरो पिकअप की तलाशी लेते ...