*वेरे मजदूर संघ द्वारा स्थानांतरण पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित*
रतलाम मध्य प्रदेश आज दिनांक 26 जुलाई,शनिवार को वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ द्वारा रतलाम रेल मण्डल की वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरिमा भटनागर एवं वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक श्री अंकित सोमानी का उत्तर रेल्वे स्थानांतरण एवं रतलाम रेल मण्डल मे की गई उल्लेखनीय कर्मचारी हितेषी रेल सेवाओं के लिए विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित नवागत अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अक्षय कुमार का स्वागत भी किया गया । प्रारम्भ मे वे.रे मज़दूर संघ के सहायक महामंत्री एवं मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मण्डल मन्त्री नागर ने अपने उद्बोधन मे दोनों अधिकारियो द्वारा रतलाम मण्डल मे उनके द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों हेतु सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की l
मण्डल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया की कार्मिक अधिकारी के रूप मे श्रीमती भटनागर द्वारा अपने कार्यकाल में कर्मचारी हितों एवं प्रसासनिक हित में खूब कार्य किए गए उसमें से प्रमुख रूप से लेवल-1 की परीक्षा उत्तीर्ण लगभग 30 हजार अभ्यर्थियों की कुशलता पूर्वक शारीरिक दक्षता परिक्षण करना, रतलाम मण्डल मे समय बद्ध पदोन्नति प्रदान करना, अवकाश के दिनों मे भी पदोन्नति आदेश जारी करना, अस्वीकृत 16 अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणो को पुनः स्वीकृत करवाना निर्विवाद मान्यता चुनाव सम्पन्न करवाना आदि कार्य शामिल ठीक साथ हीं मण्डल वित्त प्रबंधक अंकित सोमानी के प्रयासो से एक दिन मे बोनस का वितरण करवाना जैसे उल्लंखनीय कार्य शामिल है
अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री अक्षय कुमार ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया एवं मण्डल मे अच्छे औद्योगिक संबध का श्रेय भटनागर मेडम को देते हुए उनकी कार्यशेली की प्रशांसा की l
श्रीमती अरिमा भटनागर एवं श्री अंकित सोमानी ने रतलाम मण्डल मे अपने कार्यकाल मे संघ एवं सभी कर्मचारियों से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं इस कार्यकाल को अपने सेवाकाल का सर्वश्रेष्ठ समय बताया l
कार्यक्रम का संचालन महिला समिति संयोजक संध्या यादव ने किया एवं मण्डल अध्यक्ष प्रताप गिरी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा मान्यता चुनाव संपन्न करवाने में आपका उल्लेखनीय योगदान रहा
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष अतुल सिंह राठौड़, संयुक्त मंडल मंत्री चैतन्य चौधरी व बलराम बड़गोत्या, सहायक मंडल मंत्री योगेश पाल एवं नरेंद्र सिंह सोलंकी, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह गौतम, सी डब्लूसीसदस्य गौरव संत व महेंद्र राठौर, शाखा सचिव वापी चौधरी, संजय कुमार, अमित चौहान,गौरव ठाकुर, शाखा अध्यक्ष हिमांशु पिटारे विशाल गुप्ता, महिला समिति की उषा खींची, रंजिता वैष्णव, श्रेया चौरिशी सहित मण्डल के सभी शाखाओ से बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे और स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की ।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें