सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रेस्टोरेंट संचालक का अपहरण कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगने की घटना का चंद घण्टो में भँवरकुआं इंदौर पुलिस ने खुलासा कर, आरोपियों को किया गिरफ्तार।

रेस्टोरेंट संचालक का अपहरण कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगने की घटना का चंद घण्टो में भँवरकुआं पुलिस ने खुलासा कर, आरोपियों को किया गिरफ्तार।


जितेंद्र वर्मा / इंदौर दिनांक 6 अक्टूबर 2022- पुलिस थाना भवरकुआं पर  दिनांक 06/10/2022 को सूचनाकर्ता व्दारा बताया कि में अपने साथी चंबल रेस्टोरेंट के संचालक अक्षय सिंह जादौन के साथ मोटरसाईकल से जा रह थे तभी प्रतिक्षा शराब दुकान के सामने वाली रोड़ पर 5-6 बदमाश अपनी मोटरसाईकल KTM MP09VB7130 तथा इनोवा कार क्रमांक MP09BA9767 से आये व KTM पर बैठे बदमाशो ने मेरी गाडी की चाबी निकालकर मेरे साथी अक्षय सिंह के पेट पर चाकू व पिस्टल आड़ाकर बोले की तु इनोवा कार में बैठ नही तो यही निपटा देगें । बदमाश अक्षय सिंह को जबरदस्ती अपनी इनोवा कार में बैठाकर बोले की अक्षय को जिंदा देखना है, तो 25 लाख रुपये की व्यवस्था  हमारे बताये स्थान पर कर देना अगर पैसो की व्यवस्था नही तो अक्षय के 25 टुकडे कर उसके घर भिजवा देगें । जिसमें से से दो लोग मोटरसाईकल से तथा चार लोग इनोवा कार में अक्षय को चाकू की नोक पर जबरजस्ती बैठाकर तेजी से भाग गये है ।

फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भंवरकुआं पर अपराध क्रमांक 1032/2022 धारा 364ए भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना की गंभीरतम प्रवृत्ति को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिसके अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त ज़ोन 4 श्री आर.के. सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन 4 श्री प्रशांत चौबे द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार घटना को चुनौती मानकर सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर व भँवरकुआं पुलिस टीम के व्दारा बदमाशो के व्दारा अपृहत किये अक्षय सिंह तथा बदमाशो की पतारसी हेतु राऊ बायपास, तेजाजी नगर इन्दौर, सिमरोल क्षेत्र में फरियादी व्दारा बताई हुलिये की इनोवा कार को सीसीटीव्ही फुटेज में खगालते हुये इनोवा वाहन मालिक के पते पर तस्दीक करते वाहन को सर्विसिंग के लिये रामलखन रजक के सर्विसंग के लिये रखना बताया व सर्विसिंग से वरुण वाधवानी के व्दारा मांग कर ले जाने का बताया। 

पुलिस व्दारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर जानकारी प्राप्त हुई की पीडित अपृहत को अपहरणकर्ता इनोवा कार में अपहरणकर्ता व्दारा संचालित पीजी हॉस्टल में लेकर गये है ।  

पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर बदमाशो को पकड़ा तथा बदमाशो के कब्जे से अपृहत अक्षय सिंह को सकुशल छुडाया । 

गिरफ्तार किये गये बदमाशो की पहचान *1- रामलखन पिता मुन्नालाल रजक निवासी बाबा चौपाटी भोलाराम गेट इन्दौर, 2- वरुण पिता संजय वाधवानी निवासी शांतिनाथपुरी हवा बंगला इन्दौर, 3- विशाल पिता किशन यादव निवासी पिपलियाराव इन्दौर, 4- ललित उर्फ लल्ला पिता हीरालाल निवाशी बंशीधाम कालोनी पिपलियाराव इन्दौर* के रुप में हुई। प्रकरण में मौके से फरार अन्य छः आरोपियो को पुलिस के व्दारा गिरफ्तार किया गया । जिनके नाम क्रमशः *5- सौरभ पारमार निवासी पिपलियाराव इन्दौर, 6- मनीष निवासी पिपलियाराव इन्दौर, 7- भास्कर पिता कृष्णकांत शर्मा निवास पटना (बिहार) हाल निवास इन्दौर  8- राहुल सोलंकी निवासी इन्दौर 9- अविनाश कुमार निवासी इन्दौर 10- कृष्णकांत शर्मा निवासी पटना (बिहार) हाल निवास इन्दौर* है । 

बदमाशो के व्दारा प्रतिक्षा वाईन शॉप रिंग रोड़ के पास से रेस्टोरेंट संचालक को मोटरसाइकिल पर सवार आरोपियों द्वारा चाकू की नोक पर अपनी इनोवा कार में बैठाकर किया था अगवा और पीडित के साथी से मांगी थी 25 लाख रुपये की फिरौती। बदमाशो में कुख्यात सूचीबद्ध बदमाश भी है शामिल, जिसमे दो सगे भाई रा.सुका. के तहत डिटेंशन से छुटने के तत्काल बाद करने वाले थे, फरौती की बडी वारदात को अंजाम देना चाहते थे।  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर, बदमाशो से घटना में प्रयुक्त एक ईनोवा कार व KTM मोटर साईकल सहित एक तेज धारदार चाकू और एक पिस्टल बरामद की गई हैं। घटना के संबंध में गिरफ्तारशुदा आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रतलाम मंडल के विद्युत पॉवर और कोचिंग स्टाफ को विगत वर्ष के रेल मदद में 85 % कमी किये जाने हेतु सराहना स्वरूप योग्यता के प्रमाण पत्र वितरित किए।

रतलाम मंडल के विद्युत पॉवर और कोचिंग स्टाफ को विगत वर्ष के रेल मदद में 85 % कमी किये जाने हेतु सराहना स्वरूप योग्यता के प्रमाण पत्र वितरित किए। लेफ्टिनेंट श्री धर्मेंद्र प्रजापति ने यात्री और कर्मचारी सुविधाओं की सराहना के रूप में रतलाम मंडल के विद्युत पॉवर और कोचिंग स्टाफ के बीच योग्यता के प्रमाण पत्र वितरित किए। चालू वर्ष के दौरान पीक सीजन में अप्रैल से जुलाई तक रेल मदद पर शिकायतों में पिछले वर्ष अप्रैल से जुलाई की तुलना में 85% की भारी कमी आई है, बेहतर निगरानी और अच्छे रखरखाव अभ्यास से रेलवे बोर्ड के यार्ड स्टिक की लगभग 50% कमी के बावजूद शिकायतों में कमी आई एवं विगत प्राकृतिक आपदा, आंधी तूफ़ान से वृक्ष एवं विद्धुत पोल आदि  रेलवे कालोनी में धराशाही हो गए थे  जिससे विध्तुत व्यवस्था अवरुद्ध हो गई थी जिस पर युद्ध स्तर पर पॉवर स्टाफ द्वारा बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया  इस अवसर पर ADEE (P) रतलाम श्री मुकेश प्रसाद, ADEE (P)  इंदौर श्री जगदीश चंद्र एवं  श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी  एवं सभी पर्यवेक्षकों के साथ योग्यता प्रमाण पत्र धारक उप...

वेरे मजदूर संघ द्वारा स्थानांतरण पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित*

 * वेरे मजदूर संघ द्वारा स्थानांतरण पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित* रतलाम मध्य प्रदेश आज दिनांक 26 जुलाई,शनिवार को वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ द्वारा रतलाम रेल मण्डल की वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरिमा भटनागर एवं वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक श्री अंकित सोमानी का उत्तर रेल्वे स्थानांतरण एवं रतलाम रेल मण्डल मे की गई उल्लेखनीय कर्मचारी हितेषी रेल सेवाओं के लिए विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित नवागत अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अक्षय कुमार का स्वागत भी किया गया । प्रारम्भ मे वे.रे मज़दूर संघ के सहायक महामंत्री एवं मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मण्डल मन्त्री नागर ने अपने उद्बोधन मे दोनों अधिकारियो द्वारा रतलाम मण्डल मे उनके द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों हेतु सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की l  मण्डल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया की कार्मिक अधिकारी के रूप मे श्रीमती भटनागर द्वारा अपने कार्यकाल में कर्मचारी हितों  एवं प्रसासनिक हित में खूब कार्य किए गए ...

अवैध शराब जप्त,,पुलिस चौकी ढोढर थाना रिंगनौद द्वारा आरोपी विरेन्द्र चौहान के मकान के सामने बरामदे से 11 पेटी अवैध शराब जप्त

पुलिस चौकी ढोढर थाना रिंगनौद द्वारा आरोपी विरेन्द्र चौहान के मकान के सामने बरामदे से 11 पेटी अवैध शराब जप्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार व्दारा अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। चौकी ढोढर थाना रिंगनोद से निरीक्षक आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। *घटनाक्रम का विवरण:-* दिनांक 30.07.2025 को मुखबीर की सूचना पर पुलिस चौकी ढोढर द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर वीरेंद्र चौहान पिता नागु बांछडा निवासी बांछडा डेरा ढोढर थाना रिंगनोद जिला रतलाम के मकान के सामने बरामदे की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त बरामदे में अवैध शराब पाई गई। आरोपी वीरेंद्र चौहान मौके से फरार होना पाया जो फरार आरोपी विरेन्द्र बाछडा के विरूद्ध थाना रिंगनोद के अपराध क्रमाक 303/2025 बारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। तथा 11 पेटी अवैध शराब जप्त की गई। फरार आरोपी विरेन्द्र बाछडा की तलाश जारी है। *जप्त मशरूका–* 08 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी मे 180 ...