जितेंद्र वर्मा / श्री हेमंत अजमेरा जी द्वारा प्राप्त हुई जानकारी अनुसार दिपावाली के पावन पर्व पर समाज सेवक द्वारा मां कालिका माता मंदिर परिसर में रहने वाले आर्थिक रूप से अक्षम 38 बच्चो को जो की सेवाभारती के संस्कार केंद्र में आते है उन्हें दीपावली के उपलक्ष्य में
सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त अजमेरा, राजेश प्रजापति श्रेय सोनी, पंकज शर्मा, द्वारा नवीन वस्त्र पटाखे मिठाइयां आदी वितरीत कर दीपोत्सव की बधाई दी गई,