थानेदार के पास फोन आयाः कहा- मैं मंत्री का बेटा बोल रहा हूं, जिसे लॉक-अप में बंद किया है उसे छोड़ दो, फिर…
उपेंद्र पाटोदिया इंदौर। शहर में अपने आप को मंत्री का बेटा बताकर अधिकारियों पर अनैतिक दबाव बनाने का मामला सामने आया है। मंत्री का बेटा बोलते ही अफसर भी दंग रह जाते थे, फिर अफसर सर सर कहने लगते थे। मंत्री के बेटे की यह करतूत ज्यादा देर तक काम नहीं आया। अब मंत्री का कथित बेटा सलाखों के पीछे पहुंच गया है।जानकारी के अनुसार आरोपी युवक खुद को जल संसाधन मंत्री का बेटा बताकर थाना प्रभारी को धमकी दे रहा था। उसने थाने में बंद किसी अपराधी को छोड़ने के लिए थानेदार को फोन लगाया था। फोन आने पर थानेदार भी आवाक रह गए। एकबारगी उसे विश्वास नहीं हुआ। फिर शांति से सोचने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि किसी भी मंत्री का बेटा सीधे थाने फोन नहीं करता है।मंत्री के पीए या कोई अन्य व्यक्ति फोन लगाता है। फिर क्या था थानेदार ने प्रेम से बात कर मिलने के लिए उस बंदे को थाने बुलाया और अच्छे से खातिरदारी की। मंत्री का बेटा बन धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गोविंद निवासी खुडैल से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि आरोपी अधिकारियों पर मंत्री के बेटे होने कह कर दबाव बनाता था। विजयनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।