सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

करवाचौथ के पूजा से पहले करें ये तैयारी, थाली में जरूर रखें ये चीजें, मिलेगा आपको सारा सुख पंडित श्रीं बिट्टू शर्मा…

करवाचौथ के पूजा से पहले करें ये तैयारी, थाली ने जरूर रखें ये चीजें, मिलेगा आपको सारा सुख पंडित श्रीं बिट्टू शर्मा…

करवाचौथ स्पेशल

पंडित श्री बिट्टू शर्मा छोटे गुरु जी रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार 
हर साल कार्तिक मास की कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस व्रत का सभी औरतो को बहुत बेसब्री से इंतजार होता हैं और सबसे ज्यादा उन महिलाओ को जिनके लिए ये पहली बार होता हैं. क्योंकि इस दिन उन्हें अपनी जिंदगी का सबसे खास और प्यारा अनुभव होने वाला होता हैं. सभी उन्हें छेड़ते हैं, भूख तो नहीं लगेगी, प्यास तो नहीं लगेगी व्रत कर लोगे ना?
करवाचौथ के पूजा से पहले करें ये तैयारी,
 थाली ने जरूर रखें ये चीजें, 
मिलेगा आपको सारा सुख …

 करवाचौथ हर साल कार्तिक मास की कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस व्रत का सभी औरतो को बहुत बेसब्री से इंतजार होता हैं और सबसे ज्यादा उन महिलाओ को जिनके लिए ये पहली बार होता हैं. क्योंकि इस दिन उन्हें अपनी जिंदगी का सबसे खास और प्यारा अनुभव होने वाला होता हैं. सभी उन्हें छेड़ते हैं, भूख तो नहीं लगेगी, प्यास तो नहीं लगेगी व्रत कर लोगे ना?

करवाचौथ से पहले महिलाओ का सजना सवरना शुरू हो जाता हैं. इस दिन महिलाएं अपने हाथो में मेहँदी लगाती हैं, सजती हैं. करवा चौथ से पहले तामसिक भोजन करने से बचें. करवा चौथ व्रत के दिन सात्विक भोजन ही करें. पति से प्यार से बाते करें कोई विवाद मत करें. करवा चौथ व्रत के दिन दंपति को प्रेम भाव से बातचीत करनी चाहिए.

पूजा सामग्री एकत्र कर लें जिसमे कुमकुम, अगरबत्ती, पुष्प, कच्चा दूध, शक्कर, शुद्ध घी, दही, मेहंदी, मिठाई, गंगाजल, चंदन, चावल, सुहाग का सामान (सिन्दूर, महावर, कंघा, बिंदी, चुनरी, चूड़ी, बिछुआ आदि), मिट्टी, चांदी, सोने या पीतल आदि का टोंटीदार करवा, दीपक, रूई, कपूर, गेहूँ, हल्दी, शहद, पानी का लोटा, गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी, लकड़ी का आसन, छलनी, 8 पूरियों की अठावरी, हलुआ, दक्षिणा के लिए रूपये.
पूजा के दिन के लिए भगवान शिव-पार्वती, स्वामी कार्तिकेय, गणेश के लिए बालू अथवा सफेद मिट्टी की वेदी बना लें.

नैवेद्य तैयार कर लें

शुद्ध घी में आटे को सेंककर उसमें शक्कर अथवा खांड मिलाकर मोदक (लड्डू) नैवेद्य हेतु बनाएँ.

कटवा 
काली मिट्टी में शक्कर की चाशनी मिलाकर उस मिट्टी से तैयार किए गए मिट्टी के करवे अथवा तांबे के बने हुए करवे पहले से रख लें.
थाली पहले से तैयार कर लें उसके लिए निम्न तैयारी करे
एक थाली लेकर इसे अपनी राशि के शुभ रंग से बना लें. इस पर लाल रंग का स्वास्तिक का शुभ चिन्ह भी बना सकती हैं.
रंग-बिरंगे मोतियों और स्टोनस वाले गोटे को थाली के किनारों पर लगा कर सजा लें.
2 छोटी कटोरी लेकर एक में कुमकुम और दूसरी में चावल रख दें. एक दीया जो थाली के रंग से मेल खाता हो, इसे भी आप अपनी पसंद से सजा सकती हैं. इसे थाली में रख लें.
एक मिट्टी का मटका जो पूजा के लिए इस्तेमाल होता है, को थाली के रंग से मैच करें. आप इसे स्टोन या गोटे से सजा सकती हैं.
छलनी जिसे पूजा में इस्तेमाल किया जाता है को थाली, छलनी और मटके की तरह सजाएं. इसे थाली के ऊपर रखें ताकि पूजा करते समय आसानी हो.
अब थाली को ढक्कने के लिए इसके ऊपर से लाल, गोल्डन और प्रिंटिड रंगों के कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं.
करवाचौथ की आज के दिन पूरी तैयारी कर लें और रात्रि भोजन के बाद संकल्प ले कर व्रत की धारणा कर लें, जिससे व्रत का सम्पूर्ण फल प्राप्त होगा और दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी
.पंडित श्री बिट्टू शर्मा छोटे गुरु जी रतलाम वाले
मां कल्याणी सदा रक्षा करें आनंद करें मंगल करें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रतलाम मंडल के विद्युत पॉवर और कोचिंग स्टाफ को विगत वर्ष के रेल मदद में 85 % कमी किये जाने हेतु सराहना स्वरूप योग्यता के प्रमाण पत्र वितरित किए।

रतलाम मंडल के विद्युत पॉवर और कोचिंग स्टाफ को विगत वर्ष के रेल मदद में 85 % कमी किये जाने हेतु सराहना स्वरूप योग्यता के प्रमाण पत्र वितरित किए। लेफ्टिनेंट श्री धर्मेंद्र प्रजापति ने यात्री और कर्मचारी सुविधाओं की सराहना के रूप में रतलाम मंडल के विद्युत पॉवर और कोचिंग स्टाफ के बीच योग्यता के प्रमाण पत्र वितरित किए। चालू वर्ष के दौरान पीक सीजन में अप्रैल से जुलाई तक रेल मदद पर शिकायतों में पिछले वर्ष अप्रैल से जुलाई की तुलना में 85% की भारी कमी आई है, बेहतर निगरानी और अच्छे रखरखाव अभ्यास से रेलवे बोर्ड के यार्ड स्टिक की लगभग 50% कमी के बावजूद शिकायतों में कमी आई एवं विगत प्राकृतिक आपदा, आंधी तूफ़ान से वृक्ष एवं विद्धुत पोल आदि  रेलवे कालोनी में धराशाही हो गए थे  जिससे विध्तुत व्यवस्था अवरुद्ध हो गई थी जिस पर युद्ध स्तर पर पॉवर स्टाफ द्वारा बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया  इस अवसर पर ADEE (P) रतलाम श्री मुकेश प्रसाद, ADEE (P)  इंदौर श्री जगदीश चंद्र एवं  श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी  एवं सभी पर्यवेक्षकों के साथ योग्यता प्रमाण पत्र धारक उप...

वेरे मजदूर संघ द्वारा स्थानांतरण पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित*

 * वेरे मजदूर संघ द्वारा स्थानांतरण पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित* रतलाम मध्य प्रदेश आज दिनांक 26 जुलाई,शनिवार को वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ द्वारा रतलाम रेल मण्डल की वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरिमा भटनागर एवं वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक श्री अंकित सोमानी का उत्तर रेल्वे स्थानांतरण एवं रतलाम रेल मण्डल मे की गई उल्लेखनीय कर्मचारी हितेषी रेल सेवाओं के लिए विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित नवागत अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अक्षय कुमार का स्वागत भी किया गया । प्रारम्भ मे वे.रे मज़दूर संघ के सहायक महामंत्री एवं मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मण्डल मन्त्री नागर ने अपने उद्बोधन मे दोनों अधिकारियो द्वारा रतलाम मण्डल मे उनके द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों हेतु सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की l  मण्डल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया की कार्मिक अधिकारी के रूप मे श्रीमती भटनागर द्वारा अपने कार्यकाल में कर्मचारी हितों  एवं प्रसासनिक हित में खूब कार्य किए गए ...

अवैध शराब जप्त,,पुलिस चौकी ढोढर थाना रिंगनौद द्वारा आरोपी विरेन्द्र चौहान के मकान के सामने बरामदे से 11 पेटी अवैध शराब जप्त

पुलिस चौकी ढोढर थाना रिंगनौद द्वारा आरोपी विरेन्द्र चौहान के मकान के सामने बरामदे से 11 पेटी अवैध शराब जप्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार व्दारा अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। चौकी ढोढर थाना रिंगनोद से निरीक्षक आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। *घटनाक्रम का विवरण:-* दिनांक 30.07.2025 को मुखबीर की सूचना पर पुलिस चौकी ढोढर द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर वीरेंद्र चौहान पिता नागु बांछडा निवासी बांछडा डेरा ढोढर थाना रिंगनोद जिला रतलाम के मकान के सामने बरामदे की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त बरामदे में अवैध शराब पाई गई। आरोपी वीरेंद्र चौहान मौके से फरार होना पाया जो फरार आरोपी विरेन्द्र बाछडा के विरूद्ध थाना रिंगनोद के अपराध क्रमाक 303/2025 बारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। तथा 11 पेटी अवैध शराब जप्त की गई। फरार आरोपी विरेन्द्र बाछडा की तलाश जारी है। *जप्त मशरूका–* 08 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी मे 180 ...