नीमच - कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के सिंडिकेट से जुड़े लोगों को ध्वस्त करने के लिए सीबीएन एक के बाद एक नोटिस जारी कर जवाब के लिए धारा 63 में नोटिस जारी कर रही है। बाबू के सिंडिकेट में पुलिस महके के आरक्षक, एएसआई से लेकर कई पुलिसकर्मियों के नाम जुड़ा होने की बात भी सामने आई है। आरक्षक पंकज कुमावत, एएसआई देवेंद्र सेंगर की संलिप्ता उजागर होने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए दोनों को जिले के बाहर इनका तबादला कर दिया था। कुख्यात तस्कर जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी बाबू की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद जांच अभी तक चल रही है। और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम पूरे सिंडिकेट का खुलासा करने के लिए पूरे दमखम के साथ जुटी हुई हैं। कुख्यात तस्कर के साथ सभी शामिल लोगों को सीबीएन नोटिस देकर जवाब मांग रही है। ऐसे में नीमच सिटी थाने पूर्व में पदस्थ रहे आरक्षक पंकज कुमावत को आरोपी बनाने के बाद एएसआई देवेंद्र सेंगर को भी को भी सीबीएन ने धारा 63 में नोटिस जारी किया। बताया जा रहा है कि कुख्यात तस्कर का माल और पुलिस के इनपुट बताकर अवैध मादक पदार्थों की भरी गाड़ियों को बॉर्डर पार करने का काम भी आरक्षक पंकज कुमावत के साथ एएसआई देवेंद्र सेंगर भी शामिल हुआ करता था। आरक्षक पंकज कुमावत के ऊपर गाज गिरने के बाद देवेंद्र सेंगर अपने बचाव के लिए कुछ दिनों के लिए खामोश बैठा हुआ था। बताया जा रहा है कि आरक्षक पंकज कुमावत और देवेंद्र सेंगर ने कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का बदला निकालने के लिए राजस्थान की सड़कों पर लग्जरी कार से उड़ाकर एक व्यक्ति की जान ले डाली। जिसका मामला भी पैसों के दम पर दोनों ने रफा- दफा कर दिया। खाकी की आड़ में दोनों पुलिसकर्मियों ने कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी की गाड़ियां पार करने का ठेका लिया हुआ था। यही नही दूसरे तस्करों को पकड़ कर उसका माल भी यहां बाबू को सप्लाई करते थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तस्करी के पैसों को गोलमाल करते हुए एएसआई देवेंद्र सेंगर ने मंदसौर सहित अन्य जिलों में करोड़ों रुपए की सड़कों पर आलिशान दुकानें बंगले बना रखे हैं। अगर अन्य विभागीय दल इसकी बारीकी से जांच कर रहे तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। हाल ही में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी से जुड़े कई लोगों को नोटिस जारी किए गए थे। जिसका जवाब कुख्यात तस्कर की गैंग द्वारा नही दिया गया। जिसके बाद आरक्षक पंकज कुमावत को मुख्य आरोपी बनाते हुए दर्जनों लोगों के ऊपर कार्रवाई की गई। अब एएसआई देवेंद्र सेंगर भी सीबीएन के रडार पर है। वहीं पूछताछ में और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।
Post a Comment
0Comments
3/related/default