कस्बाई शहरों में हेलमेट की अनिवार्यता समाप्त करने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का निर्र्णय के साथ
-मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की सदस्यता अभियान की शुरूआत हुई
जितेंद्र वर्मा रतलाम। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के वार्षिक सदस्यता अभियान के तहत रतलाम जिले में भी आज सदस्यता प्रारंभ की गई। प्रदेश के वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी, उपाध्यक्ष ऋषिकुमार शर्मा की उपस्थिति में हुई इस अभियान की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भेरूलाल टांक ने की।
इस अवसर पर हेलमेट की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित करने का निर्णय लिया गया। रतलाम सहित छोटे कस्बों मेें जहां पर सड़कों की दुर्दशा तथा बेतरतीब यातायात व्यवस्था है, जहां पर पैदल चलना भी मुश्किल है वहां दो व चार पहिया वाहन लोग किस प्रकार चला रहे है यह वे ही जानते है, ऐसे में हेलमेट लगाकर वाहन चलान दुर्घटन को निमंत्रण देना है।
पुलिस ने इन दिनों हेलमेट के नाम पर चालानी कार्रवाई करते हुए अनाप-शनाप राशि वसुल करना प्रारंभ कर दिया है। महंगाई के इस दौर में लोग अपने दैनिक खर्चे कैसे चला रहे है यह भुक्तभोगी ही जानता है और वो ही जानता है जो परिवार का भरण पोषण कर रहा है।
पत्र में यह लिखने का भी निर्णय लिया गया कि हेलमेट की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए। सड़कों को दुरस्त करवाया जाए, यातायात व्यवस्था को ठीक किया जाए, रतलाम जैसे शहर जो हर स्थिति में कस्बा ही है और उसे स्मार्ट सिटी बनाने का दावा किया जा रहा है यह जनता को भ्रमित करने वाला है। अफसरशाही हावी है और वह मनमाफिक निर्णय लेकर जनता को परेशान ही कर रही है। यदि जनता से राय ली जाए तो वह प्रशासन के अधिकांश फैसले से नाराज ही नजर आएगी।
मुख्यमंत्री सेे यह भी मांग की गई है कि यदि यह न्यायालय का फैसला है तो सरकार जनता का पक्ष भी न्यायालय में रखे और हेलमेट की ्अनिवार्यता को समाप्त किया जाए तथा चालानी कार्रवाई पूरी तरह से बंद की जाए।
15 दिसंबर तक चलेगा अभियान
श्री जोशी ने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश में 15 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलेगा। उन्हीं पत्रकार साथियों को सदस्यता प्रदान की जाएगी जो अधिकृत संवाददाता है। उन्होंने यह भी कहा कि मिलते-जुलते नाम से फर्म एण्ड सोसायटी ने कई पत्रकार संगठनों का पंजीयन कर दिया है, जिनकी सदस्यता नाम मात्र की है एवं जिनका विस्तार पूरे प्रदेश में नहीं है। ऐसे संगठनों की जांच की जाना चाहिए। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि वे भ्रमित न हो और मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जो पत्रकारों का प्रतिनिधि संगठन है उसी की सदस्यता ग्रहण करें। इस संगठन में दोहरी सदस्यता का प्रावधान भी नहीं है । जो अन्य प्रादेशिक पत्रकार संगठन के सदस्य है वे इस संगठन के सदस्य नहीं बन सकते।
इस अवसर पर राजेश जैन, गोविन्द उपाध्याय, आरिफ कुरैशी, करणधीर बडग़ोत्या, अजय शुक्ला, निलेश बाफना, सत्यनारायण सोलंकी, मुबारिक शैरानी, इंगित गुप्ता सहित कई सदस्यों ने अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करवाया। महासचिव दिनेश दवे ने आभार माना