जितेन्द्र वर्मा रतलाम/आदरणीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान जी के रहते हुए आज कई पुलिस कर्मी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, मामा जी ने सोशल मीडिया में लिखित तौर पर जानकारी दी गई थी जिसमें बताया गया था कि पुलिस परिवार कई तरह की पीड़ा सहन करता है, अवकाश नहीं मिलता ,मकान का निर्माण रुक जाना मानसिक तनाव ,में रहना इस तरह से एक जानकारी सोशल मीडिया Fb के माध्यम से दी गई थी जोकि इनमें से अभी तक पूरी नहीं हो पाई है ऊपर से त्योहार के सीजन में पुलिस परिवार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका में लगातार अच्छे प्रयास करते हुए लगे हुए हैं । जिसमें अभी मामा जी द्वारा मादक पदार्थों, नशीले पदार्थों के लिए सख्त आर्डर दिए गए हैं इसमें वो अपने वादे को भूल कर पुलिस कर्मी की तरफ अपना ध्यान नहीं दे पा रहे हैं,,, जानिए क्या लिखा है माननीय श्री मुख्यमंत्री जी ने,
पुलिस परिवारों की स्थिति से मैं अवगत हूं, ये बहुत बुरी स्थिति में रहते हैं और पुलिसकर्मी निरंतर तनाव में काम करते हैं। इनकी अनेक समस्याएं हैं। मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास शुरू किए थे। पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए मैंने पुलिस बल में नई भर्ती करके इनकी संख्या बढ़ाई थी। नए और अच्छे मकान बनाकर उनके रहने की व्यवस्था की थी। इसके अलावा कई और कदम उठाए, लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं थे। मैं निरंतर प्रयास कर रहा था।
चुनाव के समय अपने वचन पत्र में कांग्रेस ने पुलिस परिवारों के कल्याण के लिए कई वचन दिए थे, लेकिन उनमें से कोई वचन पूरा नहीं हुआ; उल्टे नए मकानों का निर्माण रुक गया। पुलिस की भर्तियां रुक गईं। अवकाश देकर फिर बंद कर दिया।
भारी मानसिक तनाव में पुलिसकर्मी और उनका परिवार जी रहे हैं, इसलिए जरूरी है कि कांग्रेस सरकार पुलिस परिवारों को दिए अपने वचन निभाए। इन्हें ना दबाए, ना सस्पेंड ना करे, जो भी वचन दिए हैं, वह सब पूरे करे।