*व्हाट्सप्प पर लगा 'ग्रहण', सर्वर डाउन, मैसेज भेजने में दिक्कत*
भारत में मंगलवार को करीब 12.30 बजे से व्हाट्सऐप (whatsapp) का सर्वर डाउन होने की खबर है। इस दिक्कत के चलते लोगों को मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही थी।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे के लगभग लोग मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही थी। यूजर्स मैसेज तो भेज रहे थे, लेकिन जिसे मैसेज भेजा जा रहा था वहां मैसेज डिलीवर नहीं हो रहा था।
उल्लेखनीय है कि दिवाली त्योहार के मद्देनजर लोग एक-दूसरे को सोमवार रात से ही लगातार मैसेज भेज रहे हैं। बताया जा रहा है कि सर्वर डाउन होने के कारण न जो मैसेज डिलीवर नहीं हो पा रहे हैं।
वॉट्सऐप की सर्विसेस मंगलवार को दुनिया के कई देशों में करीब डेढ़ घंटे डाउन रही। जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप ने दोपहर 12.30 बजे काम करना बंद किया था। करीब डेढ़ घंटे बंद रहने के बाद दोपहर 2 बजकर 6 मिनट पर इसने वापस काम करना शुरू कर दिया।
भारत में राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में यूजर्स ने मेटा-ओन्ड मैसेंजर सर्विस में डिसरप्शन की शिकायत की थी। वेबसाइट ट्रैकर डाउन डिटेक्टर ने मैसेंजर सर्विस बंद रहने की जानकारी दी थी। वॉट्सऐप के काम न करने की खबर ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगी थी। दुनियाभर में वॉट्सऐप के 2 अरब से ज्यादा एक्टिव मंथली यूजर्स हैं।