धार कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने किया जारी,,
जितेन्द्र वर्मा / धार जिले के कलेक्टर पंकज जैन के खिलाफ गिरफ्तार वारंटी जारी हुआ है। गिरफ्तारी वारंट राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने जारी किया है। एनसीएसटी ने एक मामले में पेश होने के निर्देश दिए थे। जिसमे पर्यावरण को नुकसान के मामले में पैनल के सामने पेश होना था। जो कि14 अक्टूबर को एनसीएसटी के समक्ष कलेक्टर को पेश होना था। एनसीएसटी में धार जिले के जूनापानी के निवासियों ने स्टोन क्रेशर के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके कारण स्टोन क्रेशर से स्वास्थ्य, फसलों और पशुओं को नुकसान की शिकायत की थी। एनसीएसटी ने डीजीपी को 26 अक्टूबर तक इसे निष्पादित करने के निर्देश दिए हैं।