*सुवासरा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के विरद्ध की कार्यवाही*
*एक पीकअप वाहन में 14 प्लास्टिक की कट्टो में भरा कुल 252 किलोग्रमा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किया जप्त।*
मदनलाल सोनी सुवासरा/पुलिस अधिक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में कार्यवाही हेतु निर्देशित दिये गये है इसी तारत्मय में श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्री महेनद्र तारनेकर व श्रीमान एसडीओपी महोदय सीतामऊ सुश्री निकीता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुवासरा उनि श्री शिवांशु मालवीय के निर्देशन में टीम द्वारा मुखबीर सूचना से एक पीकअप वाहन क्रमांक MP43G3407 में भरा डोडाचुरा जप्त किया गया।
जिसमे 29.10.2022 को थाना सुवासरा के कार्य.सउनि लक्ष्मणसिंह डोडियार को मुखबीर सूचना मिली की एक व्यक्ति सफेद रंग की पीकअप वाहन क्रमांक MP43G3407 में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लेकर चन्दवासा से कुरावन, बसई होते हुए चोमहेला गंगधार तरफ जाने वाला है मुखबीर सूचना पर कार्य.सउनि डोडियार व टीम के द्वारा सोनाली नदी डेम के पास बसई रोड़ पर पहुँचकर नाकाबंदी की गई दुर से नाकाबंदी देख आरोपी वाहन चालक पीकअप वाहन को छोड़कर भाग गया बाद आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही कर पीकअप वाहन क्रमांक MP43G3407 से 14 प्लास्टिक के कट्टो में भरा कुल 252 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 500000 रुपये का जप्त किया जाकर आरोपी वाहन चालक नानुराम पिता रतनलाल निवासी गरड़ा थाना शामगढ़ के विरुद्ध थाना सुवासरा पर अपराध क्रमांक 376/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
*जप्त मश्रुकाः-*
*01.* अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा 14 कट्टो में भरा कुल 252 किलोग्राम किमती 500000 रुपये।
*02.* एक पीकअप वाहन क्रमांक MP43G3407 किमती 500000 रुपये।
*आरोपीः-*
*01.* नानुराम पिता रतनलाल निवासी गरड़ा थाना शामगढ़ जिला मंदसौर (म.प्र.)
*सराहनिय कार्यः-* उनि शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा, कार्य.सउनि लक्ष्मणसिंह डोडियार, प्रआर. 210 मानसिंह भाटी कार्य.प्रआर. 524 मनीष लबाना, आर. 815 मोतीलाल यादव, आर. 690 विपीन नैन, आर.चालक 70 अरविन्द सुरावत पुलिस थाना सुवासरा का सराहनीय योगदान रहा ।