हिंदी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पुस्तकों के विमोचन कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण रतलाम में देखा गया
-
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को देखा व सुना गया
जितेन्द्र वर्मा रतलाम/मध्यप्रदेश में मेडिकल साईंस की पढाई हिन्दी में प्रारम्भ करने के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के उद्बोधन को रतलाम में भी लाईव प्रसारण द्वारा देखा व सुना गया। 16 अक्टूबर को दोपहर 12-00 बजे हिंदी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम की पुस्तकों के विमोचन कार्यक्रम के ऑनलाइन प्रसारण के अवसर पर रतलाम मेडिकल कालेज में सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, मेडिकल कालेज के डीन डा. जितेन्द्र गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गहलोत, तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, मेडिकल कालेज स्टूडेंट, स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित थे।
चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम में अध्ययनरत 475 मेडिकल स्टूडेंट, 530 जिले में अध्ययनरत 11वीं तथा 12वीं के छात्र छात्रा, कार्यरत 96 चिकित्सा शिक्षक व फैकल्टी, 125 नर्सिंग पैरामेडिकल एवं लिपिकीय संवर्ग तथा 25 विशेष आमंत्रित सदस्यों की उपस्थिति के साथ संयुक्त रूप से 1200 से अधिक लोगों द्वारा उक्त कार्यक्रम के ऑनलाइन प्रसारण में अपनी भागीदारी की गई। एमबीबीएस पाठ्यक्रम हिंदी में भी संचालित होने से विद्यार्थीगण उत्साहित थे।