उपेंद्र पाटोदिया / रतलाम देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर पुष्प अर्पण कर दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की ! कार्यक्रम में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा , प्रदेश महिला कांग्रेस नेता यासमीन शैरानी, सेवादल के प्रदेश सचिव रजनीकांत व्यास , महिला
कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती कुसुम चाहर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कमरुद्दीन कछवाय, अमर सिंह शेखावत, हितेश पैमाल, मुकेश कोठारी, अनिल पुरोहित, प्रदीप राठौड़, विजय उपाध्याय, सुरेश राठौड़, रमेश शर्मा, जितेंद्र हाड़ा, जितेंद्र मिर्ची, राजेश प्रजापत, डॉक्टर मुस्तफा, राजकुमार जैन, राकेश आचार्य, अनिल नांदेचा, रमेश शर्मा, इक्का बेलूत, सुनील महावर, नजमा बेलूत, मांगीलाल जैन, वीरपाल सिंह, भरत सेन, नीलोफर खान, मंजूबाला गुर्जर, राधा प्रजापति, मीनाक्षी सेन,
सुनील मिश्रा, युसूफ शाह, विध्या शर्मा, आरिफा कछवाय, हिना शेख, अनु धबाई, तबस्सुम खान, ताज मंसूरी, मीना जाट, शैतानमल कसेरा, जितेंद्र सिसोदिया जीतू, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ! कार्यक्रम का संचालन जोएब आरिफ ने किया |