जितेंद्र वर्मा / रतलाम
आज दिनांक 31 अक्टूबर को देश की प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्य तिथि एवं देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर रतलाम शहर कांग्रेस कार्यालय पर महिला कोंग्रेस की सभी पदाधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पण कर दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की । तथा यास्मिन शेरानी एवं अध्यक्ष श्री कुसुम चाहर जी द्वारा दोनों महान नेताओं की जीवन एवं महान कार्य को याद करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । तथा कहा कि यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इसके पश्चात सरकारी अस्पताल में जच्चा वार्ड तथा जनरल वार्ड में सभी मरीजों को फल वितरित किए गए । इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेसी नेत्री यास्मिन शेरानी, शहर महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कुसुम चाहर , पूर्व पार्षद नजमा बेलूत, पार्षद नीलोफर खान , पार्षद मीनाक्षी सेन , राधा प्रजापति , विद्या शर्मा, आरिफा कछवाया , हिना शेख, अनु धभाई , तबस्सुम खान , ताज मंसूरी, मीना जाट , रेखा राठौड़, हीरामणि, एक्का बेलूत , रमेश शर्मा , इत्यादि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।