जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के तोलाखेड़ी में
खेत पर से काम कर के घर लौट रहे मजदूरों की नदी में डूबने से मौत,,,
मदन लाल सोनी सुवासरा/शाम 05.40 बजे मंदसौर जिले के थाना शामगढ चौकी चंदवासा क्षेत्रांतर्गत खेत से काम करके लौट रहे 07 लोगों जिनमें 03 बालिकाएं 03 महिलाएं एवम 01 पुरुष, जिनके नदी में डूबने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी शामगढ द्वारा तत्काल गोताखोरों एवम एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया गया। एवम 07 लोगों में से 01 बालिका एवम 01 पुरुष को बचा लिया गया है। शेष 05 लोगों की गोताखोरों एवम एसडीआरएफ टीम के द्वारा सघन तलाशी की जा रही है। बचाये गए 02 लोगों के नाम है-
1. रानू गायरी (धनगर) पुत्री रामनारायण धनगर उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम तोलाखेड़ी
2. भेरूलाल पुत्र कांवरलाल धनगर उम्र 28 वर्ष निवासी तोलाखेड़ी
05 लोगों जिनकी तलाश जारी है उनके नाम:-
1. मधु धनगर d/o कान्हा जी धनगर उम्र 17 वर्ष निवासी तोलाखेड़ी
2. धापूबाई धनगर w/o गोपाल धनगर उम्र 35 वर्ष निवासी तोलाखेड़ी
3. राधा धनगर d/o मांगीलाल धनगर उम्र 16 वर्ष निवासी तोलाखेड़ी
4. प्रेमबाई धनगर w/o बालू सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी तोलाखेड़ी
5. रसाल बाई w/o राधेश्याम धनगर उम्र 40 वर्ष निवासी तोलाखेड़ी
उपरोक्त सभी व्यक्ति टापू पर बने खेत पर काम करने जाते थे, एवम वहां से पानी में ही पैदल पैदल वापस आ रहे थे तभी रास्ता भटककर गहरे पानी में पैर चले जाने से घटना घटित हुई है।
नाव के डूबने के कारण घटना घटित होने का समाचार पूर्णतः गलत है।
घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवम एसडीआरएफ की टीम के साथ गोताखोर भी उपस्थित है जिनके द्वारा लगातार अन्य लोगो की तलाश की जा रही है।,,