उपेंद्र पाटोदिया/रतलाम दीपावली पर आस्था का केंद्र महालक्ष्मी जी का मंदिर अति प्राचीन है, जहां पर दूर-दूर से मंदिर को देखने के लिए कई श्रद्धालु आते हैं, साथ ही मन्दिर पर रतलाम वासियों की आस्था बनी रहती है। सालों साल निरंतर इस मंदिर पर महालक्ष्मी जी के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें स्वर्ण , नोट,एवम स्वर्ण आभूषण आदि से श्रृंगार एवं लाइट से डेकोरेशन करके भव्य श्रृंगार किया जाता है, लेकिन अभी देखा गया है कि लापरवाह अधिकारी सुस्त बैठे है जिसमें यहां के जाले तक साफ नहीं हो पा रहे हैं, शासकीय मंदिर की व्यवस्थाएं साफ दिख रही है, जो की जनता की आस्था को लापरवाही से दूर किया जा रहा है अभी तक मंदिर के जाले तक साफ नहीं किए हैं, ना ही रंगाई पुताई का कार्य किया गया है ना ही लाइट का डेकोरेशन किया गया है प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए , क्योंकि बाजार में दिवाली की शुरुआत हो चुकी है शहर में त्योहार का सीजन माणक चौक क्षेत्र में दिख रहा है,
रतलाम प्रशासन की लापरवाही दीपावली नजदीक है लेकिन अभी तक माणक चौक क्षेत्र पर महालक्ष्मी मंदिर के जाले तक साफ नहीं किए ,,,,
प्रधान संपादक जितेंद्र वर्मा रतलाम 9301813965,
October 17, 2022
0
रतलाम प्रशासन की लापरवाही दीपावली नजदीक है लेकिन अभी तक माणक चौक क्षेत्र पर महालक्ष्मी मंदिर के जाले तक साफ नहीं किए ,,,,