जितेन्द्र वर्मा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शहीद स्मारक प्रांगण में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीद पुलिस अफसर और जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सभी की आंखें नम थी। कार्यक्रम में कई शहीदों के परिवार शामिल हुए। शहीद स्मारक स्थल पर मुख्य सचिव (सीएस) इकबाल सिंह बैस, डीजीपी (DGP) सुधीर सक्सेना, एसीएस (ACS) गृह राजेश राजौरा समेत महापौर मालती राय आदि उपस्थित थे।
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में हर एक की नम आंखें थी। यहां 16 पुलिस जवानों को स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीदों की तस्वीरों के सामने परिवारजन याद में विलाप करते हुए नजर आए। गुना के आरोन हत्याकांड में शहीद हुए पुलिसकर्मी के परिवार भी शामिल हुए।,,