मध्य प्रदेश में जल्द हो जारी होगी आई ए एस के बाद आई पी एस की सूची,,, साथ ही कई थाना प्रभारी की सूची तैयार,,,
विजय सोनी रतलाम /मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र 12 ज़िलों के कलेक्टर बदलने के बाद अब आई पी एस की बड़ी सर्जरी होगी उज्जैन,धार,हरदा, सहित दर्जन भर पुलिस अधीक्षक बदलने की तेयारी चल रही है! मनीष कपुरिया के स्थान पर अमित सांघी हो सकते है!पुलिस कमिश्नर हरिनारायण मिश्र को भी बदलने की सम्भावना है मिश्र की गिनती शानदार अफ़सरों मे होती है वे दो बार इंदौर डीआईजी का पद सम्भाल चुके है चुनाव तक वे तीन साल से ज़्यादा पदस्थ की सूची में आयेंगे संभवतः वे उज्जैन पूलिस महानिरीक्षक और उज्जैन के पुलिस महानिरीक्षक संतोष सिंह इंदौर के नये पुलिस कमिश्नर होंगे!,,,,