जितेन्द्र वर्मा रतलाम/बीती रात रतलाम शहर के एक क्षेत्र में प्रॉपर्टी ब्रोकर की अपने ही घर में संधिग्ध अवस्था में लाश मिलने की घटना से सनसनी फैल गई। खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिसमे मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तुरंत चार टीमों का गठन किया।
जिसका आज पत्रकार वार्ता कर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी द्वारा खुलाशा करते हुए जानकारी प्रधान की जिसमे आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए , दो दिन पूर्व
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पंहुचा। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल के निरीक्षण पर पाया कि उक्त वारदात को एक से अधिक व्यक्तियों द्वारा अंजाम दिया गया है और मृतक के साथ मारपीट भी की गई है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की।
सीसीटीवी फुटेज,वैज्ञानिक साक्ष्य और व्यापक पूछताछ के बाद पुलिस को इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले और पुलिस ने मोतीनगर निवासी जगन्नाथ डाबिया पिता भूरालाल 38 व धीरजशाह नगर निवासी कमल राठौर पिता शांतिलाल 25 को हिरासत में लेकर उनसे कडी पूछताछ की गई। दोनो आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में हत्याकाण्ड की सारी सच्चाई सामने रख दी।
इस सनसनीखेज हत्याकाण्ड को सुलझाने में सीएसपी हेमन्त चौहान,औद्योगिक क्षेत्र टीआई अयूब खान,माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव,एसआई मुकेश सस्तिया,सत्येन्द्र रघुवंशी,सुरेश गोयल,एएसआई हीरालाल परमार,हेड कान्स्टेबल हेमेन्द्र सिंह,नारायण सिंह जादौन,आरक्षक संदीप भदौरिया,दुर्गेश जाट,हिम्मत सिंह,लखन सिंह,दीपक सिंह,शोभाराम शर्मा,वीरेन्द्र बारोठ,पंकज बारिया,राकेश निनामा,सूर्यप्रसाद,संजय,कारुलाल,मोहनलाल पाटीदार,विनोद,नब्बू डामोर,राजेश प्रजापत,रोशन सायबर सेल के आरक्षक विपुल भावसार और राहूल पाटीदार की विशेष भूमिका रही,,,