रिपोर्टर उपेंद्र पाटोदिया /रतलाम
नगर निगम रतलाम के प्रथम साधारण सम्मेलन कांग्रेस पार्षद दल सचेतक श्रीमती आशा राजीव रावत द्वारा एजेंडे में शामिल विषयों पर सदन में चर्चा की साथ ही अपने क्षेत्र में बेरवा समाज के आराध्य 1008 श्री बालीनाथ जी महाराज जी की प्रतिमा एवं बगीचे का निर्माण अमृत योजना के अंतर्गत किए जाने का प्रस्ताव नगर निगम अध्यक्ष महोदय को सौंपा