कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह में रतलाम के युवा संगीतकार श्री सिद्धार्थ काश्यप को सम्मानित किया गया।
जीतेंद्र वर्मा/रतलाम मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर रतलाम कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह में रतलाम के युवा संगीतकार श्री सिद्धार्थ काश्यप को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि विधायक श्री चेतन्य काश्यप के प्रतिभाशाली सुपुत्र संगीतकार श्री सिद्धार्थ काश्यप द्वारा कतर में आयोजित होने जा रहे फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप आयोजन के उपलक्ष्य में कतर की राजधानी दोहा में अपने म्यूजिकल बैंड के साथ विश्व मंच पर अपनी प्रस्तुति देकर रतलाम के साथ-साथ प्रदेश को भी गौरवान्वित किया गया है।
श्री सिद्धार्थ काश्यप को रतलाम जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया।