कांग्रेस ने दिया धरना प्रदर्शन
इस मार्ग के खस्ता खराब हालत की मरमस्त के लिए अब कांग्रेस भी मैदान में उतर चुकी है धरना प्रदर्शन देकर कांग्रेसी अब जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना चाहते है अब देखा जाता है की क्या अब जिला प्रशासन का अमला रूठे हुए कांग्रेसियों को मनाने पहुंचेगा,.....
तुषार शर्मा / रवि जायसवाल –
रतलाम में विधायक साहब कितने भी विज्ञापन में लाखों रुपए खर्च करके अपने विकास की चर्चा चारों तरफ फैलाते हैं लेकिन कहीं ना कहीं विकास का मुद्दा ग्राउंड लेवल पर नजर आता है जिसमें अमृत सागर खराब सड़क हो चाहे अमृत सागर तालाब की गंदगी फैली हुई क्यो ना हो, कुछ दिनों पूर्व मैं भी विधायक जी द्वारा निर्देश देने पर महापौर एवं पार्षद विशाल जी शर्मा के द्वारा अमृतसागर तालाब एवं सड़क मार्ग की समीक्षा की गई थी ,जिसके बाद भी जहां के हाल ऐसे ही है, यहां के आम निवासी जो कि स्वस्थ से काफी पीड़ित है l, खराब सड़क से उड़ती धूल और तालाब में फैली गंदगी की वजह से उनके स्वास्थ्य पर सांस लेने में काफी कठिनाई उत्पन्न हो रही है जिसमें 15 से 20 परसेंट ऐसे लोग हैं
शहर के विकास कार्यों की बात की जाए तो बता दे की यह का विकास कार्य कछुए की चाल से भी धीमा चलता दिखाई देता नजर आ रहा है काफी समय से शहर के विकास की चर्चाएं बहु चर्चित हुई है किंतु चुनाव बाद कोई गतिविधि नही दिखाई दी है चुनाव पहले नेता जनता के चरणों में चुनाव बाद ,जनता नेता जी के चरणों वाली बात सिद्ध होती नजर आ रही है आज बात की जाए रतलाम शहर की तो बाजना बस स्टेंड से लेकर अमृत सागर तालाब तक के मार्ग की हालत बेहाल हो गई है यह की सड़क का हाल खेतो में जाने वाले मार्ग जैसा हो चुका है दिन प्रतिदिन गुजरने वाले राहगीरों का आना जाना रहता है स्कूल की बसों को रूट बदल कर निकल ना पड़ता है,घटना दुर्घटना का खतरा रहता है,इस क्षेत्र में गुजरने वाले करीब 15 से 20 गांव से है किंतु इस मार्ग की ओर जिम्मेदार का ध्यान ही नही रहता है जबकि बताया जाता है की यह मार्ग एक मुख्य मार्ग है, यह से कई वाहनों का आवागमन रहता है ,,