जितेन्द्र वर्मा रतलाम/ सोश्यल मीडिया से इंदौर में धमकी भरा पत्र मिलने और उसके लिफाफे पर मेरा नाम लिखा होने की जानकारी मिली | ऐसे किसी पत्र से मेरा कोई लेना देना नहीं है | यह मुझे बदनाम करने षड़यंत्र है
यह बात शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने मीडिया को
जारी बयान में कही | उन्होंने बताया कि वे मुंबई प्रवास पर है | सोश्यल मीडिया से इंदौर में धमकी भरा पत्र और उसके लिफाफे पर उनका नाम लिखने के षड़यंत्र की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल रतलाम एसपी और इंदौर पुलिस कमिश्नर से चर्चा की | श्री काश्यप ने बताया कि उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराने और तत्काल षड़यंत्रकारी को पकड़कर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है |
सपना संगीता रोड स्थित टावर चौराहे के पास मिठाई की दुकान में धमकी भरा पत्र सामने आने के बाद इन्दौर में पुलिस की हाईलेवल मीटींग हो चुकी है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए दो टीमें बनाई है,जिनमें से एक टीम उज्जैन भेजी गई है। पत्र में रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप का नाम लिखा होने से यह कयास भी लगाए जा रहे है कि सस्ता प्रचार (पब्लिसिटी स्टंट) पाने के लिए ये हरकत की गई हो सकती है। फिलहाल पुलिस को इस मामले से एक आटो चालक के जुडे होने की जानकारी मिली है,जो कुछ समय पहले तर गुरुद्वारे में सेवादार था।
उल्लेखनीय है कि सपना संगीता टावर के पास एक मिठाई की दुकान में डाक द्वारा एक लिफाफा भेजा गया था,जिस पर भेजने वाले का नाम रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप लिखा गया था और चैतन्य काश्यप के रतलाम निवास का पता भी लिखा हुआ था।,लेकिन इस पर पिन कोड उज्जैन का लिखा गया था। जब इस लिफाफे को खोला गया तो उसमें इन्दौर शहर में कई बम धमाके किए जाने और राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राहुल गांधी को गोली से उडा देने की धमकी दी गई थी।
पत्र में दी गई धमकियों को देखते हुए दुकान संचालक ने फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी और पुलिस फौरन हरकत में आई। पत्र में दी गई धमकी को देखते हुए पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और पत्र की जांच की लिए हाईलेवल मीटींग आयोजित की गई। मामले की जांच के लिए दो टीमें बनाई गई है,जिनमें से एक टीम को उज्जैन रवाना किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में एक सिख आटो चालक को टटोला जा रहा है। उक्त आटो चालक पहले गुरुद्वारे में सेवादार के रुप में काम करता था,और बाद में उसे हटा दिया गया था। पुलिस के जांचकर्ताओं को एक संभावना यह भी लग रही है कि राहूल गांधी की यात्रा को प्रचार दिलाने के लिए इस तरह की हरकत किसी सिरफिरे द्वारा की गई है। पत्र लिखने वाले को इस बात का पूरा अंदाजा रहा होगा कि इस तरह की धमकी सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बेहद कडी कर दी जाएगी,वहीं ये मामला देश विदेश तक चर्चित हो जाएगा। इन्दौर के वरिष्ट अधिकारियों का कहना है कि पत्र लिखने वाले को जल्दी ही खोज लिया जाएगा।
बदनाम करने की साजिश-विधायक काश्यप
इस मामले में रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप ने बयान जारी कर कहा है कि ऐसे धमकी भरे पत्र में उनके नाम का उल्लेख करना उन्हे बदनाम करने की साजिश है। श्री काश्यप ने अपने बयान में कहा है कि वे फिलहाल मुंबई प्रवास पर है। उन्हे सोशल मीडीया से इस बात की जानकारी मिली। जानकारी मिलने पर उन्होने तुरंत रतलाम और इ्दौर के पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और मामले की उच्चस्तरीय जांच किए जाने की मांग की है,जिससे कि इस प्रकार का षडयंत्र करने वाले को दण्डित किया जा सके