केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव: ट्वीट कर दी जानकारी,
जितेन्द्र वर्मा/भोपाल
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीटकर इसकी जानकारी दी है। भोपाल में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल भी हुए थे। हालांकि तबीयत खराब होने पर थोड़ी देर बाद निकलकर चले गए थे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं।