जितेंद्र वर्मा प्रधान संपादक/
पत्रकार कल्याण परिषद जिला रतलाम का अध्यक्ष बनाए जाने पर उपेंद्र पाटोदिया , का अखिल भारत हिंदू महासभा ने स्वागत किया। हिंदू महासभा की मध्य प्रदेश की प्रचार प्रसार मंत्री भारती यादव द्वारा पत्रकार कल्याण परिषद के रतलाम जिला अध्यक्ष का स्वागत समारोह आयोजित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा गया कि आज समाज मे पत्रकारिता की अन्य की अपेक्षा ज्यादा जरूरत है, और इस जरूरत की पूर्ति इमानदार पत्रकारिता और सबल पत्रकार के द्वारा ही संभव है । समाज को सही दिशा देना और उससे मजबूत ,आत्मनिर्भर और सही दिशा पर चलने वाले समाज का निर्धारण होना सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता पर ही निर्भर करता कि। इसलिए वास्तविक और अपने कर्तव्य पर अडिग रहने वाले पत्रकारों का सम्मान आवश्यक हो गया है ।अखिल भारत हिंदू महासभा समाज निर्माण की दिशा में अग्रसर है और इसी अभिलाषा के साथ वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र पाटोदिया काअभिलाषा के साथ सम्मान करते हुए हम आशा व्यक्त करते हैं कि वह अपने कर्तव्य पर खरे उतरेंगे ।
इस अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश पांचाल सहित सतीश पांचाल ,मनोज चौहान ,जितेंद्र वर्माा ,मनोज मंडावरा, दिलीप पंचाल,विजय सोनी ,नवनीत पालीवाल, एवं अन्य अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद हैं।
उपेंद्र पाटोदिया को पत्रकार कल्याण परिषद का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी मौजूद लोगों ने पत्रकार कल्याण परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा अपेक्षा की है कि उपेंद्र पाटोदिया
रतलाम जिला में पत्रकारिता के मापदंड को सम्मानजनक रूप से स्थापित करेंगे।