आई.सी.जे.एस. पोर्टल एवं सी. सी. टी. एन. एस. क्रियान्वयन के सफल संचालन में जिला रतलाम को मिला प्रथम स्थान के साथ शुभकामनाओं सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है
जितेंद्र वर्मा / रतलाम श्री अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक, रतलाम द्वारा जिले के थानों / कार्यालय में संचालित सी. सी. टी. एन. एस. साफ्टवेयर एवं आइ.सी.जे.एस. पोर्टल के संचालन में दिये गये, दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन तथा श्री सुनील पाटीदार, अति. पुलिस अधीक्षक, रतलाम, नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस के नेतृत्व में वर्ष 2022 में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सीसीटीएनएस शाखा में पदस्थ कार्यवाहक प्रआर दिनेश बिष्ट, कार्यवाहक प्रआर बलराम पाटीदार, कार्यवाही प्रआर लोमेश शर्मा, प्रआर (क) सीमा देवदा एवं प्रआर (क) सपना भाटिया द्वारा सीसीटीएनएस साफ्टवेयर के अंतर्गत प्रदान किये गये कम्प्यूटर हार्डवेयर / साफ्टवेयर / प्रशिक्षण / इन्द्राज किये गये डाटा की मानिटरिंग एवं थानों / वरिष्ठ कार्यालय के कम्प्यूटर आपरेटरों द्वारा लगातार सीसीटीएनएस साफ्टवेयर में गुणवत्तापूर्ण डाटा का इन्द्राज किया गया। आईसीजेएस पोर्टल के माध्यम से अपराधियों / संदेहियों / गुमइसान / मर्ग के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर कई अपराधों / गुमशुदगी / मर्ग प्रकरणों में सफलता प्राप्त की गई।
उक्त उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य के फलस्वरूप राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा सीसीटीएनएस क्रियान्वयन एवं आईसीजेएस पोर्टल के सफल संचालन में जिला रतलाम को प्रथम स्थान प्राप्त होकर शील्ड प्रदान की गई एवं पुलिस महानिदेशक महोदय, मध्यप्रदेश पुलिस तथा अति. पुलिस महानिदेशक, महोदय, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा शुभकामनाओं सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।