रतलाम शहर में यातायात सुधार के लिए आटो रिक्शा / मैजिक यूनियन सदस्यों के साथ रतलाम पुलिस टीम ने की बैठक साथ ही सदस्यों को यातायात के नियम पालन करने के सम्बंध में दिशा निर्देश दिये ,,,
जितेंद्र वर्मा/रतलाम आज दिनांक 03/12/2022 को शहर रतलाम में सूचारु रुप से यातायात संचालन एवं यातायात के नियमों के पालन हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल कुमार पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त सिंह चौहान, उप पुलि अधीक्षक महोदय श्री अनिल रॉय के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक डी. एल. दसौरिया थाना प्रभारी यातायात, निरीक्षक श्री किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम, सूबेदार अनोखीलाल परमार थाना यातायात की उपस्थिती में पुलिस कंट्रोल रूम रतलाम पर आटो रिक्शा / मैजिक यूनियन के अध्यक्ष एवं सदस्यों की प्रातः 10.00 बजे बैठक ली गई। आटो रिक्शा / मैजिक यूनियन के उपस्थित अध्यक्ष एवं सदस्यों को यातायात के नियम पालन करने के सम्बंध में दिशा निर्देश दिये गये कि शहर में संचालित आटो रिक्शा एवं मैजिक संख्या से अधिक सवारी नही बैठायेंगे, शहर में निर्धारित टेम्पो मैजिक स्टेण्ड से सवारी बैठायेंगे तथा उतारेंगे, आटो एवं मैजिक स्टेण्ड पर संख्या से अधिक आटो मैजिक खडे नही करेंगे तथा आटो रिक्सा व मैजिक चालक अपने वाहन सम्बंधी सभी दस्तावेज साथ रखेंगे। बाद प्रातः 11.00 बजे बस यूनियन की बैठक ली गई जिसमें ब युनियन के अध्यक्ष एवं सदस्यों को दिशा निर्देश दिये गये की शहर रतलाम से संचालित सभी बसें निर्धारित बस स्टेण्ड से चलने पर बस स्टेण्ड के बाहर एवं शहर के अन्य स्थानों पर रुक रुक कर सवारीया नही बैठायेंगी, बस के चालक व परिचालक वर्दी में रहेंगे, बस में संख्या से अधिक सवारी नही बैठायेंगे तथा बसे बस स्टेण्ड पर समय से बाहर निकालेंगे जिससे वाहन मालिकों एवं कर्मचारीयों के बीच किसी भी प्रकार का कोई विवाद न हो एवं बस चालक अपने वाहन सम्बंधी सभी दस्तावेज साथ रखेंगे। आटो रिक्शा, मैजिक एवं बस संचालक चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर, महिला हेल्पलाईन नम्बर, यातायात हेल्पलाईन नम्बर, 100 डायाल नम्बर एवं किराया सूची वाहन में डिस्पले करेंगे।,,Post a Comment
0Comments
3/related/default