बढ़ते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु रतलाम में सायबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया,,
जितेंद्र वर्मा/ रतलाम पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए अच्छे प्रयास किए जा रहा है जिसमें आज रतलाम में बढ़ते हुए साइबर अपराधों के लिए पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशो के परिपालन मे लोगो को सायबर फ्राड से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल पाटीदार के मार्गदर्शन मे रतलाम पुलिस द्वारा लगातार सायबर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे कल दिनांक 02.12.22 को शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुनेरा जिला रतलाम पर सायबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सायबर सेल के प्र. आर. मनमोहन शर्मा, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, आर. मयंक व्यास द्वारा छात्र-छात्राओ तथा शिक्षको को सायबर जागरूकता संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदाय की गई जिसमें बिजली के बिल संबंधी एसएमएस, ओलेक्स से खरीदारी, अज्ञात नम्बर से आये विडीयों काल, अनजान लोगो की फ्रेन्ड रिक्वेस्ट, आर्मी के अधिकारी द्वारा ट्रांसफ़र होने से अपना सामान कम किमत पर बेचे जाने के विज्ञापन, चायनीस एप से लोन, गुगल सर्च इंजन से कस्टमर केयर नम्बर खोजे जाने अनजान नम्बर से परिचित बन कर पैसो की , मॉग करने व अनजान व्यक्ति के कहने पर एनी डेस्क, टीम व्हीवर एप डाउन लोड करवाये जाने, क्यू आर कोड भेज कर फ्राड करने आदि के संबंध में रखी जाने वाली सावधानी के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई । संस्था प्राचार्य श्री अशोक नागदिया अन्य शिक्षक तथा 150 छात्र उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें