कलेक्टर तथा एसपी तत्काल मौके पर पहुंचे, घायलों को फौरन जिला चिकित्सालय पहुंचाया
जितेन्द्र वर्मा रतलाम दिसंबर 2022/ रतलाम जिले के सातरुंडा चौराहे पर रविवार को ट्रक द्वारा हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक से अभिषेक तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए फौरन जिला चिकित्सालय पहुंचाया। दुर्घटना में 5 व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना है।
मृतको एवं घायलों को 108 एंबुलेंस वाहन तथा टोल नाके की एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय पहुचाया गया। जिला चिकित्सालय में पूर्व सूचना दी जाकर अस्पताल में बेड तथा उपचार की पूर्व तैयारी की गई। जिला चिकित्सालय के डॉ. यश जायसवाल, डॉ. वर्षा कुरील, डॉ. रवि दिवेकर, डॉ. कृपालसिंह राठौर सहित मेडिकल स्टॉफ द्वारा तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया। इस दौरान एक गंभीर घायल को उपचार के लिए इंदौर पहुंचाया गया है। 10 घायल रतलाम जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
कलेक्टर ने संवेदनशीलता से बच्चे को चिकित्सालय पहुंचाया
इस दौरान कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा संवेदनशीलता रखकर दुर्घटना में माता-पिता से बिछड़े बालक को तत्काल संभालते हुए अपने शासकीय वाहन से मातृ एवं शिशु चिकित्सालय रतलाम पहुंचाया गया।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी घायलों के बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भी पहुंचे, वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर्स को घायलों के उपचार के लिए दिशा निर्देशित किया। वार्ड में पहुंचकर घायलों की जानकारी ली।
सातरुण्डा चौराहे पर हुई बडी दुर्घटना के बाद अब मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है और फोरलेन का ट्रैफिक सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैैं।
दुर्घटनास्थल पर मौजूद मीडीयाकर्मियों के मुताबिक,कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुच गए थे। दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल से घायलों को रतलाम जिला चिकित्सालय भिजवाने की व्यवस्था की। घटनास्थल की व्यवस्थाओं को एएसपी सुनील पाटीदार और जिपं सीईओ जमुना भिडे को सौंप कर दोनो वरिष्ठ अधिकारी रतलाम के लिए रवाना हो गए हैैं।
घटनास्थल पर भारी भीड जमा है और कोई अप्रिय स्थिति ना बने इसके लिए यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक को मौके से हटाने के लिए क्रेन बुलवा ली गई है। एक एम्बूलैैंस को भी यहां खडा किया गया है,ताकि यदि किसी को अस्पताल भेजे जाने की जरुरत हो तो उसे तुरंत भेजा जा सके।
उल्लेखनीय है कि सातरुण्डा चौराहे पर बेकाबू ट्रक द्वारा सड़क किनारे खडे लोगों को कुचल दिया गया था। इस हादसे में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड दिया,वहीं लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया है। घायलों के नाम इस प्रकार है -
( 01 ) राखी पति कन्हैया लाल धाकड 30 बांगरोद
(02) विशाल पिता भंवरलाल चोरडिया 20 बखतगढ़
(03) भागीरथ पिता धूला जी चर्मकर 81 घटघारा
(04) ख़ुशबु पिता भंवरलाल 18
(05) मधु पिता शम्भु परमार 20 ढोलाना
(06) निकिता पिता भंवरलाल चोरडिया 05 बखतगढ़
(07) शान्ति बाईं पति शम्भूलाल चर्मकर 42 धोलाना
(08) संगीता पति पारस 30 घोड़ाघाट
(09) मंगल पिता गोपाल परमार 16 ढोलाना
(10) अज्ञात महिला
.