आगामी त्यौहारो को देखते हुए रतलाम पुलिस का शहर के संवेदनशील क्षैत्रो में भ्रमण,,,
जितेंद्र वर्मा रतलाम / आगामी होलिका दहन, रंग पंचमी,शब ए बारात आदि त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 05.03.2023 को पुलिस महानिरीक्षक/उपमहानिरीक्षक रतलाम रेंज रतलाम श्री सुशांत कुमार सक्सेना द्वारा पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिषेक तिवारी एवं अति.पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान, डीएसपी ट्राफिक एवं शहर के थाना प्रभारियो व पुलिस बल के साथ रतलाम शहर के संवैदनशील क्षैत्रो में भ्रमण किया गया, तथा संवेदनशील स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, आयोजको से चर्चा कर वालिंटियर्स लगाने हेतु एवं फिक्स प्वाईंट, पैट्रोलिंग मे लगे बल को ब्रीफिंग करने के संबंध मे निर्देशित किया।,