रतलाम/बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हुई अश्लीलता को लेकर अभा हिंदू महासभा ने एसपी को दिया ज्ञापन,,,
जितेंद्र वर्मा रतलाम/ अखिल भारत हिंदू महासभा प्रचार मंत्री भारती यादव द्वारा संगठन के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर धरना प्रदर्शन किया और एसपी रतलाम अभिषेक तिवारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
अखिल भारत हिन्दू महासभा और म.प्र. युवा शिवसेवा गोरक्षा न्यास आपको ज्ञापन पत्र के माध्यम से संज्ञान में लाना चाहते है कि विगत दिनो भाजपा के विधायक चेतन कश्यप द्वारा "बाडी विलडिंग " का आयोजन रतलाम मे किया गया था जिस पर हनुमान जी कि प्रतिमा को रखकर स्त्रीयों को कम कपड़े में बताया गया और सैंडल, पहनकर भगवान हनुमान जी कि पूजा अर्चना कि हम प्रदेश मुख्यमंत्री से माँग करते हैं कि ऐसी छोटी मानसिकता रखने वाले विधायक चेतन काश्यप को भाजपा से निश्काषित कर उन पर कार्यवाही करे।
प्रदेश अध्यक्ष मनीष चौहान, प्रदेश प्रचार मंत्री भारती यादव सहित रतलाम कि टीम आपसे अनुरोध करते हैं कि विधायक और कार्यक्रम के उपयोजक कर्ता पर तुरंत कार्यवाही करे अन्यथा 48 घंटे मे हम आन्दोलन करेंगे और मुख्यमंत्री सहित गृहमंत्री के पुतले सम्पूर्ण म.प्र में जलाए जाएंगे।