उपेंद्र पाटोदिया ब्यूरो प्रमुख रतलाम - विजयवर्गीय समाज (वैश्य) की गुडी पडावा के अवसर स्थानीय सभा की बैठक सहभोज आयोजित सागोद रोड धाकड धर्मशाला रतलाम में किया गया जिसमें स्थानीय सभा का निर्वाचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
स्थानीय सभा द्वारा मार्च माह में आयोजित स्थानीय सभा के नवीन अध्यक्ष के रूप में रत्नेश विजयवर्गीय को निर्विरोध निर्वाचन किया गया। नवीन कार्यकारिणी में सचिव श्री नवीन विजयवर्गीय को, उपाध्यक्ष श्री कमल राजौरिया और श्री शंशाक विजयवर्गीय को, कोषाध्यक्ष श्री राजेन्द्र विजयवर्गीय, प्रचार प्रसार एवं सोशल मीडिया श्री प्रतीक विजयवर्गीय, सहसचिव श्री भावेश विजयवर्गीय, सांस्कृतिक सचिव श्री शोभित विजयवर्गीय बनाया गया।
विजयवर्गीय महिला मंडल के अंतर्गत श्रीमति श्रद्वा विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष श्रीमति रंजना विजयवर्गीय, श्रीमति राधा विजयवर्गीय, सचिव श्रीमति शोभा विजयवर्गीय, सांस्कृतिक सचिव श्रीमति नेहा विजयवर्गीय, श्रीमति दिपीका विजयवर्गीय, श्रीमति सीमा विजयवर्गीय, श्रीमति प्रज्ञा विजयवर्गीय, श्रीमति नेहा विजयवर्गीय, श्रीमति नेहा विजयवर्गीय सुयोग परिसर, श्री मति हर्षा विजयवर्गीय प्रचार प्रसार एवं सोशल मीडिया श्रीमती आयुषी विजयवर्गीय को निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।
समाज 08 वरिष्ठजनों को समाज का सरंक्षक नियुक्त किया गया निर्वतमान अध्यक्ष श्री तनुज जी विजयवर्गीय, श्री संदीप जी विजयवर्गीय, श्री रामजस विजयवर्गीय, श्री गोपाल विजयवर्गीय, श्री रामरतन जी,श्री ललित विजयवर्गीय, श्री सुधीर विजयवर्गीय, श्री रामनिवास विजयवर्गीय को बनाया गया।
समाज की बैठक में कई विषयों पर चर्चा कर वार्षिक कलेंण्डर तैयार किया गया जिसमें शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं के समाज को लाभ मिले इसके लिये कार्ययोजना बनाई गयी, परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम व संतान होने पर 5100 व 2100 रूपयें समाज के विकास के लिये देगा परिवार , समाज के द्वारा स्वास्थ शिविर, पौधारोपण कार्यक्रम किये जावेंगे, युवा पीढी को रामचरण जी महाराज व मीराबाई के जीवन व समाज के इतिहास के बारें में अवगत कराया जावेगा, धार्मिक व्रत त्यौहारों का सामूहिक उदयापन होगा जिससे व्यय में कमी आयेगी। समाज के हित में प्रत्येक परिवार प्रतिमाह 500 रूपयें समाज को भेंट करेगा, जिससे समाज के द्वारा समाज हित में कार्य किया जावेगा, समाज में यदि कोई बीमार या दुखी है उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है तो समाज जन उनकी मदद करेगा।
समाज के द्वारा वर्ष में होने वाले तीन कार्यक्रम के आयोजन मीरा जयंती के कार्यक्रम के आयोजन समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री रत्नेश विजयवर्गीय के सौजन्य से, रामचरण जी जयंती श्री नवीन विजयवर्गीय, गुडी पडवा का कार्यक्रम श्री रामजस जी विजयवर्गीय के सौजन्य से आयोजित होगें। वर्तमान में छोटे पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम व बडे पुत्र के संतान होने पर होने श्री सुधीर विजयवर्गीय के द्वारा समाज को 7100 रूपयें भेंट किये, श्री रामनिवास विजयवर्गीय के द्वारा पुत्र के संतान होने पर 2100, श्री महेश विजयवर्गीय के द्वारा 2100 रूपयें समाज को भेंट किये गये। इसमें समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्पों पर चर्चा एवं कार्ययोजना बनाई गई । आयोजित बैठक में समाज विकास के कई प्रस्ताव भी प्रतिनिधियों ने रखे तथा इसमें समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्पों पर चर्चा एवं कार्ययोजना बनाई गई । निवर्तमान अध्यक्ष श्री तनुज विजयवर्गीय का आभार व्यक्त किया गया। गणगौर एवं बेटियों द्वारा सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।
जीतेन्द्र वर्मा प्रधान संपादक रतलाम ,
9301813965