रतलाम में बिगड़ते हुए ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ट्रैफिक डीएसपी श्री अनिल राय ने दी जानकारी,,, शहर में जल्द ही शुरू किए जाएंगे Ai (artificial intelligence ) कैमरे,,
रतलाम में बिगड़ते हुए ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ट्रैफिक डीएसपी श्री अनिल राय ने दी जानकारी,,, शहर में जल्द ही शुरू किए जाएंगे Ai (artificial intelligence ) कैमरे,,
जितेन्द्र वर्मा/ रतलाम में कई दिनों से ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ट्रैफिक डीएसपी श्री अनिल राय द्वारा मुहिम चलाकर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालक पर बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, बीना लाइसेंस,और नाबालिग वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई जारी है, साथ ही क्षेत्र में बढ़ रही ट्रैफिक समस्याओं को ध्यान में रखकर सही तरह से योजना बनाकर ट्रैफिक जाम की
समस्याओं को दूर किया जा रहा है जिसमें डीएसपी ट्रैफिक श्री राय जी द्वारा बताया गया कि शहर में जल्द ही कई स्थानों पर AI artificial intelligence camere शुरू होने जा रहे हैं,जो कि एक ऑटो पायलट सॉफ्टवेयर बेस पर कार्य करता है,
जिसमें Ai कैमरे के द्वारा तेज गति के वाहन, बिना नंबर प्लेट, ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करने वालो के साथ ही बिना हेलमेट एवं नाबालिक वाहन चालक पर AI कैमरे के माध्यम से E चालान की कार्यवाही की जाएगी जिसमें शहर में बढ़ते हुए ट्रैफिक समस्या को और भी अच्छी तरह से सुधार किया जा सकेगा,,
साथ ही श्री राय जी द्वारा जानकारी दी गई की नगर निगम की वाहन पिकअप बंद होने से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है शहर में बिगड़ते हुए ट्राफिक में जिम्मेदारी निगम कर्मचारियों की भी होती है वाहन चालक द्वारा सड़क पर बीच चौराहों में कई वाहन खड़े कर देते है,या ट्रैफिक सिग्नल के बीच खड़े होते हैं,और वाहन को सड़क पर पार्किंग कर देते है ,जिस पर निगम द्वारा उन गाड़ियों पर फोकस ना करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को बिगड़ते देखा गया है, जिसके लिए निगम कमिश्नर से चर्चा की गई है जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा,,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें