थाना औ.क्षैत्र.जावरा व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी
करने वाले तस्करों के विरुद्ध,,,,
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भापुसे) व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया जिसके अन्तर्गत औद्यौगिक क्षैत्र जावरा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
जितेन्द्र वर्मा रतलाम / दिनाकं 04.04.2023 को थाना औ.क्षैत्र जावरा पुलिस को मुखबीर व्दारा गिल पंजाबी ढाबा महू नीमच फोरलेन हाईवे का पास ग्राम हसनपालिया जिला रतलाम पर अवैध मादक पदार्थ के रखे होने तथा उसके परिवहन की सूचना मिलने पर निरीक्षक प्रकाश गाडरिया के नेतृत्व मे टीम गठीत कर गिल पंजाबी ढाबे पर दबीश दी गयी जहां आरोपी जावेद पिता शाकीर खाँ मेवाती उम्र 35 साल निवासी हसनपालिया एवं जुबैर उर्फ पप्पू पिता शाकीर खाँ मेवाती उम्र 30 साल निवासी हसनपालिया थाना औधोगिक क्षैत्र जिला रतलाम के कब्जे से एक टाट के बोरे मे भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जिसका वजन 23 किलोग्राम मिला जिसे जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 151/04.04.23 धारा 8/15,29 एन,डी.पी.एस एक्ट का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । अपराध के संबंध में आरोपीयो से पुछताछ की गई जिसमे उनके द्वारा उपरोक्त मादक पदार्थ डोडाचुरा राजाराम जाट निवासी ग्राम रोजाना से खरीदना बताया जिसपर टीम व्दारा दबीश देकर प्रकरण के अन्य आरोपी राजाराम पिता खेमराज जाट निवासी ग्राम रोजाना थाना औधोगिक क्षैत्र जावरा जिला रतलाम को भी गिरफ्तार किया । आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं साधन जिससे परिवहन किया के सम्बन्ध मे पुछताछ की जाएगी ।
गिरफ्तार आरोपी- 1.- जावेद पिता शाकीर खाँ मेवाती उम्र 35 साल निवासी हसनपालिया थाना थाना
औ. क्षैत्र.जावरा जिला रतलाम
2. जुबेर उर्फ पप्पु पिता शाकीर खाँ मेवाती उम्र 30 साल निवासी हसनपालिया थाना औ. क्षैत्र.जावरा
3. राजाराम पिता खेमराज जाट 43 साल निवासी ग्राम रोजाना थाना थाना औ. क्षैत्र.जावरा,
जप्त मश्रुका- एक टाट के बोरे मे भरा मादक पदार्थ डोडाचुरा वजन 23 किलोग्राम किमती 46,000 रूपये
सराहनीय भूमिका -
प्रकरण में निरीक्षक प्रकाश गाडरिया, उनि प्रियंका चौहान,उनि मोहनलाल बडोदिया,प्र आर 43 हेमन्त परमार, प्र आर 837 हनुमन्तसिंह, आर 482 महेन्द्रसिंह, आर 96 ललितसिंह, आर 23 रवि, आर 300 कमल, आर 134 योगेश, आर 979 दीपक, पुलिस थाना औद्यौगिक क्षैत्र जावरा की मुख्य भूमिका रही है।