जितेंद्र वर्मा रतलाम/ लंबे इंतजार के बाद भी
रतलाम जनता को नहीं मिल रही है शासकीय चिकित्सा की सुविधा वहा 6 रुपए के इंजेक्शन के लग रहे हे 600 रू क्योंकि मैडिकल बंद होने से डॉक्टर बाहर की दावा मंगवाते हे मरीज के परिजन को गंभीरता में रहते हुए ऑटो या इमरजेंसी के चलते अधिक राशि देकर मैडिकल से लाना ले जाना पढ़ रहा है महंगा,,,
चुनावी माहौल में शिवराज सिंह चौहान ने मेडिकल के लिए कई उपलब्धियां बताई गई थी जिसमें आम जनता की समस्या के लिए चिकित्सा महाविद्यालय हॉस्पिटल का निर्माण किया गया था जिसमें कई सोनोग्राफी मशीन,सिटी स्कैन मशीन,सीबीसी ब्लड जांच मशीन आज भी धूल खा रही है,, सीबीसी मशीन बंद पड़ी है और अधूरी व्यवस्थाओं से गिरा है हमारा रतलाम का चिकित्सा महाविद्यालय हॉस्पिटल जानिए डीएन जितेंद्र गुप्ता से चर्चा ,,,