जितेंद्र वर्मा रतलाम / पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आज बिलपांक का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री बहुगुणा शाम को थाना बिलपांक पहुंचे और थाना भवन, हवालात, महिला डेस्क और थाना परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय थाना प्रभारी श्री ओ पी चौंगड़ अपने थाने के स्टॉफ के साथ थाने पर मौजूद थे। श्री बहुगुण द्वारा थाना प्रभारी से थाना क्षेत्र के संबंध में जानकारी ली तथा थाने के स्टॉफ से चर्चा कर उनकी परेशानियों को सुना। निरिक्षण के समय श्री बहुगुणा द्वारा थाना प्रभारी को अपराधो की रोकथाम और कानून व्यवस्था के संबंध में निम्न निर्देश दिए—
• थाने का रिकॉर्ड को मेंटेन कर अपडेट रखा जाएं।
• अपराधो को नियंत्रित किया जावे तथा आदतन अपराधियों पर कार्यवाही की जाएं।
• अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाकर उनपर कार्यवाही कर नियंत्रण किया जावे।
• सी एम हेल्पलाईन का संतुष्टिपूर्वक एवं शीघ्र निराकारण किया जावे।
• अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउन्ड ओवर कराया जावे तथा उल्लंघन करने पर 122 द. प्र. सं. के तहत कार्यवाही की जावे।
इसके साथ ही थाने का रखरखाव अच्छे से करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया।