जितेन्द्र वर्मा / दिनांक 11 अप्रैल 2023 की रात लगभग 9:30 बजे आरोपी साहिल उर्फ़ शोएब पिता सोहैल खान, राहिल पिता सोहेल , शादिक पिता साबिर अली सभी निवासी राजीव नगर डीजल शेड रोड स्थित एवं राजू उर्फ़ राजा उर्फ़ वासिफ़ पिता सत्तार ख़ान निवासी सम्यक् गोल्ड
कॉलोनी द्वारा मोहसिन पिता अनीस ख़ान की मंगेतर के साथ छेड़छाड़ की गई थीं। मोहसीन द्वारा आरोपीयों से अपनी मंगेतर को छेड़छाड़ बचाने एवं विरोध करने पर चारो आरोपीयों द्वारा मोहसिन खान के साथ लोहे की रॉड व बेस बॉल के डंडों मारपीट की गई, जिसके कारण मोहसिन गंभीर रुप से घायल हो गया एवं दिनांक 14//4/23 को उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना पर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम में अपराध क्रमांक 201/2023
धारा323,354,341,294,506,307, 34 ईजाफा धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा टीम बनाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को जेल भेजा गया। आरोपीयों की सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त की गई जिसमे आरोपी साहिल एवं उसके भाई आरोपी राहील व आरोपी सादिक़ के राजीव नगर स्थित माकन अवैध अतिक्रमण कर निर्मित करना पाए गए। पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा आरोपी राहिल व साहिल का एक मंज़िला मकान जिसका क्षेत्रफल करीब 1000 वर्ग फिट होकर क़ीमती लगभग 50 लाख रुपए एवं आरोपी सादिक़ का दो मंज़िला मकान जिसका क्षेत्रफल करीब 2000 वर्ग फिट होकर किमती करीब 01 करोड़ रुपये को पॉकलेन व जेसीबी मशीन से तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त किया गया।
• गिरफ्तार आरोपीयों के नाम*
01. साहील उर्फ सोएब पिता सोहेल खान जाति मुसलमान उम्र 21 वर्ष नि.डीजल शेड राजीव नगर रतलाम
02. राहिल पिता सोहेल खान जाति मुसलमान उम्र 20 वर्ष नि. .डीजल शेड राजीव नगर रतलाम
03. सादीक पिता साबीर अली जाति मुसमान उम्र 29 वर्ष नि.डीजल शेड राजीव नगर रतलाम
04. राजू उर्फ वासीफ राजा पिता सत्तार खान जाति मुसलमान उम्र 27 वर्ष निवासी सम्यक सीटी रतलाम
तोड़ा गया अतिक्रमण
01.आरोपी राहिल व साहिल का एक मकान क्षेत्रफल करीब 1000 वर्ग क़ीमती लगभग 50 लाख रुपए ।
01.आरोपी सादिक़ का मकान क्षेत्रफल करीब 2000 वर्ग फीट, किमती करीब 01 करोड़ रुपये।