जिले में बढ़ती वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने में रतलाम पुलिस नाकाम क्यों ?
जितेंद्र वर्मा रतलाम /
घर हो या वाहन सावधान हो जाइए क्योंकि रतलाम में चोर गिरोह हो गया है सक्रिय!,,,,
यदि बात की जाए पिछले 01 माह की तो रतलाम में कई स्थानों पर वाहन चोरिया की वारदात लगातार बड़ रही है,
जिले में दो बत्ती थाना कि क्षेत्रान्तर्गत चोरी के अधिक मामले सामने आए है।
ऐसे में पुलिस द्वारा को प्रभावी कार्यवाही नही की जाने से इन आरोपियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है ऐसे में एक के एक वाहन रोज चोरी होने की शिकायत मिलती ही जा रही है ।
ऐसे में प्रश्न उठता है की नवागत एस पी महोदय के आदेशों का पालन क्यो नही हो रहा। आखिर इस ओर पुलिस क्यों ध्यान नही दे रही पूछता है रतलाम ,
सूत्र के अनुसार ये चोर कम उम्र के होकर नशे करने के आदि होते है जो गाड़ियों को ढोढर व इनके आस पास के कंजरों के इलाकों में कम कीमत में जाकर बेच दिया करते है।
इन बढ़ती हुई चोरियो से जनता में एक भय का माहोल बना है,
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुण द्वारा सभी थाना प्रभारी को सक्त निर्देश देने के उपरांत भी आदेशो का पालन तो दूर जिले में वाहन चोर गिरोह और अधिक बेखौफ हो के सक्रिय हो गए हैं,
जिससे रतलाम जिले में चोरियों के मामले अधिक सामने आ रहे हैं।
देखना यह है कि इन बढ़ती हुई चोरिया पर रतलाम पुलिस अंकुश लगा पाएगी अथवा इसका कोई जवाब नहीं है,
रतलाम की जनता को पुलिस की करवाही और चोर गिरोह पकड़ने का इंतजार है।,,